गुड़गांव। गुडगांव में अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के कारण सिर में पत्थर मारकर हत्या करने वाले आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी को बिहार के नालंदा से अरेस्ट किया है। उसने पुलिस पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है। दरअसल, धर्मेंद्र को मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि मूलरूप से बिहार के नालंदा जिले के गांव गोपालपुर निवासी 31 साल का धर्मेंद्र और 27 साल की अनुपमा नवादा गांव में किराए पर रहते थे। 19 फरवरी की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नवादा गांव में एक युवक अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के खून से लथपथ शव के पास ही खून से सना सिलबट्टा पड़ा देखा था, वहीं, पड़ोस के लोगों ने बताया कि दंपती के बीच अक्सर झगड़ा होता था। धर्मेंद्र अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। यही दोनों में झगड़े का कारण था। एएसआई की शिकायत पर खेड़की दौला थाना में फरार पति के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई। एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र को बिहार के नालंदा गई पुलिस टीम ने अरेस्ट कर लिया है।