Uncategorized
Yogi Live
बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान एवं मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/AYorwG4MKl
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 12, 2025
Lucknow
जो अखिलेश भैया से टकराएगा उसे रेल दिया जाएगा, युवा कार्यकर्ता की बात सुन हंसी नहीं रोक पाए सपा अध्यक्ष, देखें VIDEO

लखनउ। करंट क्राइम। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता की। इस दौरान पार्टी का एक युवा कार्यकर्ता उनके पास आता हैं और शिकायत करता है कि पुलिस और भाजपा के कार्यकर्ता उसे परेशान कर रहे है। इस पर अखिलेश यादव ने इस युवा कार्यकर्ता से पूछा कि तुमने क्या किया कि पुलिस और बीजेपी वाले तुम्हें परेशान कर रहे हैं। इस पर युवा कार्यकर्ता ने कहा कि उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि जो अखिलेश भैया से टकराएगा उसे रेल दिया जाएगा। अब पुलिस परेशान कर रही है। थाने बुला रही है। इतना कहते ही पूरे हॉल में हंसी गूंज उठी।
यह सुनते ही पहले अखिलेश यादव हंसने लगते हैं। फिर मंच पर मौजूद अन्य नेता और पूरा पंडाल ठहाकों से गूंज उठता है। माहौल हल्का हो जाता है। इसके बाद अखिलेश यादव युवक से हाथ मिलाते है। मंच से मुस्कराते हुए कहते हैं बाद में बात करते है। कप्तान साहब से बात कर लेते हैं। डर मत। युवक भी कहता है मेरे 20 हजार भी दिलवा दो वापस। इस पर भी अखिलेश मुस्कराते हुए जवाब देते हैं “वो भी दिलवा देते हैं. अभी बात करते हैं कप्तान साहब से।” यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं।
Uncategorized
झमाझम बारिश से राहत लेकिन जलभराव और जाम से आफत, गाजियाबाद के कई इलाकों में जलभराव और जाम

गाजियाबाद। करंट क्राइम। गाजियाबाद और इसके आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह हुई झमाझम बारिश से मौसम तो सुहाना हो गया और लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली लेकिन जलभराव होने से लोगों को परेशानी से दो चार होना पडा। सुबह से ही रूक रूक कर हो रही बारिश से एक ओर जहां बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी का सामना करना पडा वहीं, ऑफिस जाने वालों को जलभराव और जाम से जूझना पडा।

इंदिरापुरम के कनावनी रोड पर सुबह भारी जाम देखने को मिला। बारिश के कारण जलभराव होने से जाम की नौबत आई। आश्चर्य की बात यह है कि यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।
गाजियाबाद और इसके आस-पास के इलाकों में मॉनसून ने तो अपने तय समय (30 जून) से पहले ही दस्तक दे दी थी। लेकिन अभी तक यहां अच्छी बारिश देखने को नहीं मिली थी। सोमवार सुबह से ही हो रही बारिश से यह कमी दूर हो गई।
बाद करीब 5.30 बजे से पहले हल्की बारिश और फिर तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश शुरू हो गई।
वहीं, पूरे दिन आज ऐसा ही मौसम बना रहने के आसार हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
Uncategorized
2150 सीसीटीवी कैमरों से कांवड यात्रा पर रखी जाएगी नजरः DIG कलानिधि नैथानी

मेरठ। करंट क्राइम। पुलिस प्रशासन की ओर से कांवड यात्रा के मार्ग पर पडने वाले जिलों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मेरठ जोन के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि पूरी यात्रा सीसीटीवी पर कैद की जाएगी। इसके लिए सीसीटीवी का नेटवर्क तैयार किया गया है। कांवड यात्रा की निगरानी के लिए सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाएगी।
इसके लिए मेरठ रेंज में कुल 2150 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। अब तक 1765 कैमरे लगा दिए गए हैं। 385 कैमरे और लगाए जाएंगे। इसके अलावा 139 आईपी बेस्ड मोबाइल ऑपरेटेड कैमरे शामिल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बागपत में 394 कैमरे लगाए गए है। 133 और लगाए जाएंगे।
इसी तरह बुलंदशहर में 292 कैमरे लगाए गए है। 22 कैमरे इंस्टॉल होने बाकी की। 72 होंगे आईपी बेस्ड कैमरे लगाए गए है। हापुड में 482 कैमरे लगा दिए गए हैं। 33 लगने बाकी है। इसके अलावा 45 होंगे आईपी बेस्ड कैमरे होंगे। नहर पटरी, मुरादाबाद और सहारनपुर सीमा क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
नरोरा गंगा बैराज, हस्तिनापुर गंगा ब्रिज पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। सभी जिलो की पुसिल लाइन में कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है। सर्किल ऑफिस और प्रमुख मंदिरों में भी कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है।
-
उत्तर प्रदेश18 hours ago
गाजियाबाद के पूर्व अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू, आय से अधिक संपत्ति का मामला
-
उत्तर प्रदेश12 hours ago
अपर ADM के कार्यालय में तैनात अर्दली का आपत्तिजनक VIDEO वायरल, प्रशासनिक हलकों में खलबली
-
Lucknow18 hours ago
बेटियों ने मां और प्रेमियों संग की पिता की हत्या, पुलिस ने जानी में सुभाष हत्याकांड का किया खुलासा
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
Ghaziabad: इंजीनियर बहू ने मां के साथ सास को बुरी तरह पीटा, VIDEO वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज की FIR
-
Lucknow10 hours ago
जो अखिलेश भैया से टकराएगा उसे रेल दिया जाएगा, युवा कार्यकर्ता की बात सुन हंसी नहीं रोक पाए सपा अध्यक्ष, देखें VIDEO
-
उत्तर प्रदेश21 hours ago
BIG BREAKING साहिबाबाद स्थित होटल में लगी भयंकर आग दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी
-
उत्तर प्रदेश15 hours ago
पूर्व मंत्री आनंद सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उमडी भीड, मुख्यमंत्री ने जताया शोक, बाजार बंद
-
उत्तर प्रदेश12 hours ago
5000 स्कूलों को मर्ज करने का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने याचिका को किया रद्द