Lucknow
योगी कैबिनेट की बैठक संपन्न, इन 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, JPNIC को संचालित करेंगा LDA

लखनऊ। करंट क्राइम। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को लोकभवन में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। बैठक में 30 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत कई मंत्री मौजूद रहे।
कैबिनेट बैठक में अहम फैसला लेते हुए योगी सरकार ने जेपीएनआईसी के संचालन की जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण को सौंप दी है। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने जानकारी देते हुए कहा कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए नए लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी दे दी गई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कैबिनेट बैठक से पहले कहा, “प्रदेश की चतुर्मुखी विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता है और कैबिनेट के माध्यम से हम लगातार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रहे हैं।“
बैठक में इन प्रस्तावों को दी गई मंजूरी
बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलमेंट अथॉरिटी एरिया रेगुलेशन 2025 को मंजूरी दी।
औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति
2022 के अंतर्गत उच्च स्तरीय प्राधिकृत समिति की दिनांक 20 मार्च, 2025 एवं 27 मार्च 2025 को सम्पन्न बैठक में की गई संस्तुतियों का अनुमोदन किया गया।
उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के गठन को मंजूरी।
उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधियां तथा आदर्श जोनिंग रेगुलेशंस – 2025 लागू करने को मंजूरी।
राज्य सरकार की समेकित वित्तीय प्रणाली प्रबंध प्रणाली (इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम – प्थ्डै)के उन्नयन हेतु इलेक्ट्रिनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के वैज्ञानिक संस्था-सेंटर फार डेवलपमेंट आफ एडवान्स कम्यूटिंग को नामांकन के आधार पर अनुबंधित किए जाने को मंजूरी।
यूपी में निजी क्षेत्र के अंतर्गत डॉ. के एन मोदी विश्वविद्यालय, मोदीनगर, गाजियाबाद की स्थापना को मंजूरी।
उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा नियमावली 1975 में संशोधन को मंजूरी।
उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी सेवा नियमावली 2025 को मंजूरी।
उत्तर प्रदेश पशुपालन विभाग वेटनरी फार्मासिस्ट सेवा नियमावली 2025 को मंजूरी।
उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के कार्मिकों की सेवानिवृत्ति आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष करने की मंजूरी।
Lucknow
जो अखिलेश भैया से टकराएगा उसे रेल दिया जाएगा, युवा कार्यकर्ता की बात सुन हंसी नहीं रोक पाए सपा अध्यक्ष, देखें VIDEO

लखनउ। करंट क्राइम। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता की। इस दौरान पार्टी का एक युवा कार्यकर्ता उनके पास आता हैं और शिकायत करता है कि पुलिस और भाजपा के कार्यकर्ता उसे परेशान कर रहे है। इस पर अखिलेश यादव ने इस युवा कार्यकर्ता से पूछा कि तुमने क्या किया कि पुलिस और बीजेपी वाले तुम्हें परेशान कर रहे हैं। इस पर युवा कार्यकर्ता ने कहा कि उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि जो अखिलेश भैया से टकराएगा उसे रेल दिया जाएगा। अब पुलिस परेशान कर रही है। थाने बुला रही है। इतना कहते ही पूरे हॉल में हंसी गूंज उठी।
यह सुनते ही पहले अखिलेश यादव हंसने लगते हैं। फिर मंच पर मौजूद अन्य नेता और पूरा पंडाल ठहाकों से गूंज उठता है। माहौल हल्का हो जाता है। इसके बाद अखिलेश यादव युवक से हाथ मिलाते है। मंच से मुस्कराते हुए कहते हैं बाद में बात करते है। कप्तान साहब से बात कर लेते हैं। डर मत। युवक भी कहता है मेरे 20 हजार भी दिलवा दो वापस। इस पर भी अखिलेश मुस्कराते हुए जवाब देते हैं “वो भी दिलवा देते हैं. अभी बात करते हैं कप्तान साहब से।” यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं।
Lucknow
गडकरी की साफगोई, कहा- धीरे-धीरे देश में गरीबों की संख्या बढ रही है, कुछ अमीर के हाथों धन केंद्रित हो रहा है

मुंबई। करंट क्राइम। अपनी साफगोई के लिए जाने जाने वाले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर साफगोई वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में गरीबों की संख्या बढती जा रही है। धन कुछ अमीर लोगों के हाथों में केंद्रित हो रहा है।
नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने कहा कि धन के विकेंद्रीकरण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “धीरे-धीरे गरीब लोगों की संख्या बढ़ रही है और धन कुछ अमीर लोगों के हाथों में केंद्रित होता जा रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए।” अर्थव्यवस्था को इस तरह से विकसित होना चाहिए कि रोजगार पैदा हो और ग्रामीण क्षेत्रों का उत्थान हो।
पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की प्रशंसा की
उन्होंने कहा, “हम एक ऐसे आर्थिक विकल्प पर विचार कर रहे हैं जो रोजगार पैदा करेगा और अर्थव्यवस्था की वृद्धि को बढ़ावा देगा। धन के विकेंद्रीकरण की आवश्यकता है और इस दिशा में कई बदलाव हुए हैं।”
वरिष्ठ भाजपा नेता ने उदार आर्थिक नीतियों को अपनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों पी वी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह को भी श्रेय दिया, लेकिन अनियंत्रित केंद्रीकरण के खिलाफ चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “हमें इसके बारे में चिंतित होना चाहिए।”
जीडीपी में क्षेत्रीय असंतुलन
भारत की आर्थिक संरचना का उल्लेख करते हुए उन्होंने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में क्षेत्रीय योगदान में असंतुलन की ओर इशारा किया।
उन्होंने कहा, “विनिर्माण क्षेत्र 22-24 प्रतिशत, सेवा क्षेत्र 52-54 प्रतिशत योगदान देता है, जबकि कृषि, ग्रामीण आबादी के 65-70 प्रतिशत हिस्से को शामिल करने के बावजूद, केवल 12 प्रतिशत योगदान देती है।”
उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) की उभरती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, “सीए अर्थव्यवस्था के वृद्धि इंजन हो सकते हैं। हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से बदल रही है। यह केवल आयकर रिटर्न दाखिल करने और जीएसटी जमा करने तक ही सीमित नहीं है।”
बुनियादी ढांचे के विकास के बारे में बात करते हुए, गडकरी ने परिवहन क्षेत्र में अपनी पहलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने दावा किया, “मैंने ही सड़क निर्माण के लिए ‘निर्माण-परिचालन-हस्तांतरण’ तंत्र की शुरुआत की थी।”
गडकरी ने कहा कि सड़क विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा, “कभी-कभी मैं कहता हूं कि मेरे पास धन की कमी नहीं है, बल्कि मेरे पास काम की कमी है।”
टोल बूथों से होगी 1.40 लाख करोड की कमाई
उन्होंने कहा, “अभी हम टोल बूथों से करीब 55,000 करोड़ रुपये कमाते हैं और अगले दो साल में हमारी आय 1.40 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी। अगर हम इसे अगले 15 साल तक मौद्रिकृत करते हैं तो हमारे पास 12 लाख करोड़ रुपये होंगे। नए टोल से हमारे खजाने में और पैसा आएगा।”
Lucknow
साहिबाबाद की पेपर फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, दमकल में 18 गाडियां आग बुझाने में लगी रही

गाजियाबाद। करंट क्राइम। गाजियाबाद में सोमवार सुबह आग लगने की दो घटनाओं से हडकंप मच गया। आग लगने की एक घटना साहिबाबाद स्थित एमफोरयू के एक होटल में हुई जबकि दूसरी घटना साहिबाबाद में ही एक पेपर फैक्ट्री में हुई।
दोनों ही जगहों पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि आग लगने की घटना के समय पेपर फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
दमकल की 12 टीमें आग बुझाने में लगी रही। साहिबाबाद साइट फोर औद्योगिक क्षेत्र स्थित पेपर फैक्ट्री में सोमवार तडके भयंकर आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड की 18 गाडियां आग बुझाने में लगी रही।
-
उत्तर प्रदेश14 hours ago
गाजियाबाद के पूर्व अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू, आय से अधिक संपत्ति का मामला
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
अपर ADM के कार्यालय में तैनात अर्दली का आपत्तिजनक VIDEO वायरल, प्रशासनिक हलकों में खलबली
-
Lucknow15 hours ago
बेटियों ने मां और प्रेमियों संग की पिता की हत्या, पुलिस ने जानी में सुभाष हत्याकांड का किया खुलासा
-
उत्तर प्रदेश13 hours ago
Ghaziabad: इंजीनियर बहू ने मां के साथ सास को बुरी तरह पीटा, VIDEO वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज की FIR
-
Lucknow7 hours ago
जो अखिलेश भैया से टकराएगा उसे रेल दिया जाएगा, युवा कार्यकर्ता की बात सुन हंसी नहीं रोक पाए सपा अध्यक्ष, देखें VIDEO
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
BIG BREAKING साहिबाबाद स्थित होटल में लगी भयंकर आग दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी
-
उत्तर प्रदेश11 hours ago
पूर्व मंत्री आनंद सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उमडी भीड, मुख्यमंत्री ने जताया शोक, बाजार बंद
-
Sports10 hours ago
गाजियाबाद की गृहणी की अनोखी जीत की प्रेरक कहानी, अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक विजेता बनीं मेघा मित्तल