नई दिल्ली। कोरोना की वजह से घर से काम क्या शुरू हुआ लैपटॉप, कंप्यूटर, टेबलेट या मोबाइल फोन के साथ साथ स्टडी टेबल की डिमांड बढ़ गई है। लोग ऑनलाइन साइट या फिर फर्नीचर की दुकानों में जाकर स्टडी टेबल, कुर्सी और कंप्यूटर के लिए विशेष रूप से निर्मित फोल्डिंग स्टैंड खूब खरीद रहे हैं। इसके फर्नीचर बनाने वाली कंपनियों का धंधा बढ़ा ही, साथ ही फर्नीचर बनाने वाले कारीगरों को भी रोजगार मिला। बताया जाता है कि फर्नीचर बनाने वाली कंपनियां जैसे पेपरफ्राई, गोदरेज इंटीरियो से लेकर ट्रांस्टील, फेदरलाइट, आदि की बिक्री इन दिनों बढ़ गई है। लोग इन कंपनियों से स्टडी टेबल, चेयर, कंप्यूटर टेबल आदि खरीद रहे हैं। ऑनलाइन फर्नीचर बेचने वाली कंपनी के प्रमुख का कहना है कि इन दिनों स्टडी टेबल और कुर्सी की बिक्री इतनी बढ़ गई है, कि उनके कुल कारोबार में इन सामानों की 35 से 40 फ़ीसदी तक की हिस्सेदारी हो गई है। हालांकि कंपनी की कुल बिक्री अभी तक उतनी तक नहीं पहुंची है, जितनी लॉकडाउन से पहले हुआ करती थी। उनका कहना है कि अभी कंपनी की कुल बिक्री लॉकडाउन के पहले के 75 फीसदी तक ही पहुंची है। दफ्तरों के लिए फर्नीचर बनाने वाली कंपनी के ग्राहक इन दिनों बदल गए हैं। लॉकडाउन से पहले तक इनकी 80 फीसदी बिक्री बी2बी मतलब बिजनेस टू बिजनेस ही होती थी। लेकिन, लॉकडाउन के बाद इनके पास इंडिविजुअल आर्डर भी खूब आ रहे हैं। कंपनी के प्रमुख का कहना है कि इस समय देश के 8 मेट्रो और बड़े टीयर 1 शहरों से हर रोज कम से कम 200 ऑर्डर आ ही जाते हैं। यह आर्डर स्टडी टेबल लैपटॉप टेबल आदि के हैं।
एक अन्य कंपनी के प्रमुख का कहना है कि अभी बी2सी मतलब बिजनेस टू कंजूमर कॉलेज सेगमेंट में खूब ग्रोथ है,खासकर वैसे लोगों के यहां से डिमांड आ रही है,जो लॉकडाउन की वजह से घरों में फंसे हैं और वहीं से काम कर रहे हैं उनका कहना है कि इस समय उनके पास हर सप्ताह 2400 ऑर्डर तक आ रहे हैं जबकि लॉकडाउन से उनके पास लॉकडाउन से पहले उनके पास हर सप्ताह महज 80 ऑर्डर ही होते थे।