गाजियाबाद। गाजियाबाद महापौर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधन रावत की पत्नी विभा रावत ने कहा है कि इस चुनाव में जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्हें महिलाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। स्थानीय सेवा नगर, घूकना मोड़, चौधरी मोड़ के अलावा कवि नगर आदि में महिलाओं की नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए विभा रावत ने कहा कि जनता के सहयोग से आगामी 18 महीने पिछले 18 वर्षों पर भारी पडेंगे। सपा का मेयर बनने के बाद प्रदेश सरकार के सहयोग से शहर में विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की जाएंगी। इस अवसर महिला नेत्री राज देवी, सुनीता, बीना व मंजुला ने भी विभा रावत को समर्थन का आश्वासन दिया। उधर घूकना मोड़ पर दुकानदार लल्लन कुमार, राजकुमार व अजय कुमार समेत कई दुकानदारों ने इस चुनाव में सुधन रावत को जिताने की अपील की।