नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। विराट आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान हैं। कोरोना वायरस के कारण पिछले चार माह से क्रिकेट सहित सभी खेल गतिविधियां स्थगित हैं। आईपीएल का 13 वां सत्र 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए अब खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रुप से अभ्यास शुरु कर दिया है। इसी के तहत विराट ने अपनी तैयारियों की तस्वीर साझा की है। विराट की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीती है। ऐसे में आरसीबी इस बार यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट को जीतने का पूरा प्रयास करेगी। विराट ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने क्रिकेट गियर्स की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कुछ बैट्स, पैड और एक बॉक्स नजर आ रहे हैं। वहीं अन्य आईपीएल टीमों ने भी इस टूर्नामेंट के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उम्मीद है कि सभी आठ टीमें इस महीने के तीसरे सप्ताह में तैयारियों के लिए यूएई पहुंचेंगी। विराट की आरसीबी में दुनिया भर की टीमों के स्टार खिलाड़ी शामिल हैं।
आरसीबी की पूरी टीम इस तरह हैं
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पड्डिकल, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोशुआ फिलिप, शहबाज अहमद, गुरुकीरत सिंह मान, पवन देशपांडे, मोइन अली, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, इसुरु उडाना, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्ड्सन, डेल स्टेन।