Lucknow
VIDEO: शशि थरूर से क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली करंट क्राइम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को अपने आवास पर विदेश में गए सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के सांसदों से व्यक्तिगत रूप में मुलाकात कर उनका अभिवादन किया प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर मनीष तिवारी आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद की जमकर तारीफ की इस दौरान जमकर ठहाके भी लगे प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया
Lucknow
क्या वजह थी प्लेन क्रैश होने की?

नई दिल्ली। करंट क्राइम। एयर इंडिया का प्लेन क्यों हुआ ? क्या पायलट के पास बचने का कोई मौका नहीं बचा था? पायलट को करीब 80000 घंटे उडान का अनुभव था तो फिर इस हादसे को क्यों नहीं रोका जा सका? क्या बोइंग विमान में खराबी थी? क्या विमान 11 साल को होने के कारण उडान में सक्षम नहीं था? ऐसे कई सवाल लोगों के मन में कौंध रहा है, जिसका जवाब मिलना जरूरी है। विमान का ब्लैक बॉक्स से यह जानकारी मिल सकती है कि आखिर क्रैश होने के क्या कारण है?
अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह भारत में अब तक की सबसे खराब विमान हादसे में से एक है। लंदन जा रहे इस विमान में 230 यात्री, 10 क्रू मेंबर और दो पायलट थे. 242 लोगों में से सिर्फ एक व्यक्ति – सीट नंबर 11ए का यात्री – दुर्घटना में बचा है।
अब सबकी जुबान पर एक ही सवाल है कि आखिर यह हादसा हुआ क्या। एविएशन फिल्ड के एक्सपर्ट और पायलट हादसे को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं, जैसे- क्या विमान के दोनों इंजन में एक साथ खराबी आ गई? क्या जेट फ्यूल में खराबी या किसी ब्लॉकेज के कारण इंजन खराब हो गए? क्या उड़ान भरने के लिए पंखों पर लगे फ्लैप को नीचे उतारा गया था?…
एक्सपर्ट्स के अनुसार, दोनों इंजनों के फेल होना या टेक-ऑफ के तुरंत बाद एक पक्षी का टकराना, वो संभावित कारणों में से एक हो सकते हैं, जिसके कारण एयर इंडिया के विमान की घातक दुर्घटना हुई।
एक्सपर्ट मानते हैं कि वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि दोनों इंजन टेक-ऑफ के लिए आवश्यक जोर हासिल नहीं कर सके, जिसके परिणामस्वरूप उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद आवासीय क्षेत्र में एक घातक दुर्घटना हुई।
एक्सपर्ट मानते है कि कि ऐसा नहीं लगता कि यह एक इंजन फेल होने का मामला है क्योंकि ऐसी स्थिति में विमान झूल रहा होगा लेकिन यहां विमान स्थिर था। उक अन्य एक्सपर्ट ने कहा, दोनों इंजनों के फेल होने की संभावना है… दोनों इंजनों में थ्रस्ट खत्म हो सकती है। लेकिन ये केवल संभावनाएं है। वीडियो से ऐसा लगता है कि उड़ान भरने के समय या तो फ्लैप ऊपर थे या लैंडिंग गियर नीचे था।
एक्सपर्ट की माने तो जिस तरह से विमान नीचे गिरा, उससे संकेत मिलता है कि दोनों इंजनों में थ्रस्ट की कमी थी। ऐसा तब हो सकता है जब किसी पक्षी के टकराने के कारण दोनों इंजनों में आग लग गई हो।
विमान के दोनों इंजनों की शक्ति खत्म हो गई होगी। हो सकता है कि एक इंजन फेल हो गया हो और संभवतः उड़ान भरने के बाद लैंडिंग गियर को वापस न खींचे जाने के कारण, दूसरे इंजन में पर्याप्त शक्ति न हो।
ऐसे भी सुझाव हैं कि विमान का वजन परमिशन वाली सीमा से अधिक हो सकता है, लेकिन इसपर एक्सपर्ट का कहना है अगर ऐसा होता, तो टेक-ऑफ ही संभव नहीं होता। विमान का वजन टेक-ऑफ गति निर्धारित करता है। यदि कैल्कुलेट की गई गति आवश्यकता से कम है, तो इंजन विमान को हवा में ले जाने के लिए संघर्ष करेंगे।
Lucknow
VIDEO NEWS -विधायक ने पैर मारा तो उखड़ गई सड़क

कन्नौज। करंट क्राइम। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क की गुणवत्ता की जांच करने पहुंचे भाजपा विधायक कैलाश राजपूत का होश उस समय उड़ गया जब उन्होंने सड़क पर पैर मारा तो सड़क की गिट्टी उखड़ गई
उन्होंने तुरंत फोन पर इसकी शिकायत समाज कल्याण मंत्री और असीम अरुण से की । विधायक कैलाश राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़कों की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।मजे की बात है कि विधायक ने जब पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से इसकी शिकायत की तो उन्होंने कहा कि नई तकनीक से सड़क बन रही है। विधायक कैलाश राजपूत ने कहा कि लात मारने से ही गिट्टी निकल रही है तो सड़क की गुणवत्ता क्या होगी, इसे समझा जा सकता है। उन्होंने प्रदेश के मंत्री असीम अरुण से पूरे मामले की जांच करने की मांग की।
Lucknow
वीडियो में देखिए प्लेन के क्रैश होने के बाद डीजे मेडिकल कॉलेज में तबाही का मंजर

अहमदाबाद। करंट क्राइम। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे ने डीजे मेडिकल कॉलेज को भी काफी जख्म दिए हैं। विमान जमीन पर टकराने के बाद सीधे मेडिकल कॉलेज से जा टकराया। इससे कॉलेज की बिल्डिंग को काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन डॉक्टरों की मौत हो गई और करीब 60 से ज्यादा घायल है। जिनका इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है ।अहमदाबाद के डीजे मेडिकल कॉलेज को भारी नुकसान हुआ है जिस वक्त विमान मेडिकल कॉलेज में टकराया उस समय ज्यादातर डॉक्टर हॉस्पिटल में थे। जिस कारण नुकसान कम हुआ। डॉक्टर का कहना है कि यह हादसा शाम को होता तो और ज्यादा नुकसान पहुंचता।
-
Lucknow20 hours ago
वीडियो में देखिए प्लेन के क्रैश होने के बाद डीजे मेडिकल कॉलेज में तबाही का मंजर
-
Lucknow18 hours ago
VIDEO NEWS -विधायक ने पैर मारा तो उखड़ गई सड़क
-
Videos21 hours ago
VIDEO BREAKING – इजराइल ने किया ईरान पर जोरदार हमला कई परमाणु केंद्र हुए तबाह
-
Lucknow16 hours ago
क्या वजह थी प्लेन क्रैश होने की?
-
Uncategorized20 hours ago
BIG BREAKING VIDEO आगरा में विस्फोट, दो की मौत, तीन घायल
-
ग़ाजियाबाद21 hours ago
BIG BREAKING VIDEO प्रधानमंत्री पहुंचे अहमदाबाद घायलों का हाल जाना
-
अरुणाचल प्रदेश18 hours ago
लकी नंबर बना विजय रुपाणी के लिए अनलकी, 1206 को काफी लकी मानते थे, उसी दिन हुई मौत
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
होनी को कुछ और मंजूर, लंदन बसने जा रहा परिवार खत्म