नई दिल्ली (ईएमएस)। पैरा ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करने वाले वरुण भाटी के परिवार पर देर रात बदमाशों ने हमला कर दिया. ग्रेटर नोएडा स्थित वरुण भाटी के घर पर हुए हमले में बदमाशों ने दो लोगों की हत्या कर दी, वहीं तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं। ग्रेटर नोएडा कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव में बदमाशों ने रात में जोरदार हमला कर वरुण भाटी के परिवार के आजाद उर्फ कालू व उसकी पत्नी वेदवती को धारदार हथियार से काट कर मार डाला, वहीं, परिवार के अन्य सदस्य सुधीर पुत्र हरिश्चंद्र और उनकी पत्नी पर भी वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें अस्पताल भेजा गया. इस हमले में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। वरुण एक भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2016 रियो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीता है. भाटी ग्रेटर नोएडा के जमालपुर गांव के रहने वाले हैं। जब बहुत छोटे थे तभी पोलियो के कारण उनका एक पैर खराब हो गया था इसके बावजूद भाटी ने हिम्मत नहीं हारी। 21 साल के भाटी ने 2014 के इंचियोन पैरा-एशियाई खेलों में पांचवां स्थान हासिल किया। उसी साल चीन ओपन एथलेटिक्स चैपियनशिप में भी इन्होंने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।