लखनऊ| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नोएडा आ रहे हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता जहां किसानों की मांगों को लेकर मोदी को काले झंडे दिखाने की तैयारी में हैं, वहीं देशभर के स्वर्णकार बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी के विरोध में काले झंडे दिखाएंगे। पुलिस की ओर से हालांकि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि अब तक मोदी सरकार ने घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं किया है। प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर के किसान त्रस्त हैं, लेकिन मोदी सरकार से कोई राहत नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा बांटने से किसानों का कुछ भला नहीं होने वाला है। इसलिए पार्टी ने फैसला किया है कि मोदी के नोएडा आगमन का पुरजोर विरोध किया जाएगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं को जगह-जगह खड़े कर पीएम मोदी को काले झंडे दिखाए जाएंगे। स्वर्णकार एक माह से स्वर्ण आभूषण पर लगने वाली एक फीसदी एक्साइज ड्यूटी का विरोध कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को नहीं माना गया है। स्वर्णकारों ने फैसला लिया है कि बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी का विरोध अब प्रधानमंत्री के सामने आकर करेंगे। गौतमबुद्धनगर के एसएसपी किरन एस. के मुताबिक, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कोई बाधा न आए इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। कोई भी व्यक्ति अगर किसी तरह का विरोध करता नजर आया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।