बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू कोतवाली के मझीवां गांव में शुक्रवार देर रात कथित तौर पर अवैध असलहों के कारोबार से जुड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसके भाई और पिता को घायल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बबेरू कोतवाली के इंस्पेक्टर अभिमन्यु सिंह यादव ने शनिवार को बताया कि मझीवां गांव का निवासी युवक श्याम (38) काफी समय से कथित रूप से अवैध असलहा बनाकर बेचने के कारोबार से जुड़ा था, शुक्रवार की रात करीब दस बजे बाइक सवार दो युवक उसके घर पहुंचकर तमंचा खरीदने के बहाने दरवाजा खुलवाया और अपने साथ लेने जाने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसे दो गोली मारी गईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि उसे बचाने पहुंचे पिता भूखन और भाई चुनकू को घायल कर हमलावर फरार हो गए हैं, इस दौरान हमलावरों की मोटरसाइकिल व मोबाइल घटनास्थल पर ही छूट गए हैं।
पुलिस ने बताया कि मृतक के घायल पिता की तहरीर पर बिसंडा थाना के बिसंडी गांव निवासी अरुण उर्फ राजाबाबू पांडेय और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।