Connect with us

उत्तर प्रदेश

दोपहर बाद दिल्ली पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, राष्ट्रपति को देंगे आमंत्रण

Published

on

नई दिल्ली। करंट क्राइम। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दिल्ली पहुंचे हुए है। दिल्ली में वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। इस दौरान एक यूनिवर्सिटी के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण राष्ट्रपति को सौंपेंगे।
इस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन 30 जून को प्रस्तावित है. सीएम योगी हिंडन एअरपोर्ट पर उतरकर सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंचेंगे। सीएम योगी के दौरे को लेकर उनके कार्यालय से शेड्यूल जारी किया गया है। मुख्यमंत्री हिंडन एयरपोर्ट उतरने के बाद वे सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2ः45 बजे सीएम योगी दिल्ली पहुंचेंगे और उत्तर प्रदेश सदन में रुकेंगे।
दिल्ली में सीएम योगी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात का कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें वे गोरखपुर की यूनिवर्सिटी के उद्घाटन समारोह के लिए औपचारिक निमंत्रण देंगे।
गोरखपुर में प्रस्तावित यूनिवर्सिटी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के शैक्षिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। 30 जून को होने वाले उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शामिल होने की पूरी संभावना है, खुद सीएम योगी स्वयं राष्ट्रपति को निमंत्रण देने दिल्ली पहुंच रहे हैं।
गोरखपुर में उत्तर भारत की पहली फॉरेस्ट एंड हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी बन रही है, जिसकी लागत 621 करोड़ रुपए होगी। सीएम योगी ने इसकी घोषणा की थी. एक तरीके से ये यूनिवर्सिटी सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट है। ये यूनिवर्सिटी अब गोरखपुर की पांचवीं यूनिवर्सिटी होगी। सीएम योगी ने 6 सितंबर 2024 को कैंपियरगंज में जटायु संरक्षण केंद्र के उद्घाटन के मौके पर यूनिवर्सिटी की घोषणा की थी।

उत्तर प्रदेश

होनी को कुछ और मंजूर, लंदन बसने जा रहा परिवार खत्म

Published

on

By

अहमदाबाद। करंट क्राइम। अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान के क्रैश होने से कई परिवार बिखर गए। इन राजस्थान का एक परिवार भी शामिल है। इस क्रैश में राजस्थान के 11 लोग इस हादसे का शिकार हो गए। इनमें एक डॉक्टर परिवार भी था। तीन बच्चों और दंपति सभी लंदन बसने के इरादे से जा रहे थे लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था।


पूरा परिवार हो गया खत्म
इस परिवार के कुल 11 लोगों की मौत हो गई है। एक पूरा परिवार खत्म हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि इनमें उदयपुर के चार और बांसवाड़ा के पांच लोग शामिल हैं। यह परिवार बांसवाड़ा का ही रहने वाला था। परिवार में डॉ. कौमी व्यास, डॉ. प्रतीक जोशी और उनके तीन बच्चे मिराया जोशी, प्रद्युत जोशी और नकुल जोशी थे। इनमें प्रद्युत और नकुल जुड़वा भाई थे। कौमी व्यास एक निजी अस्पताल में कार्यरत थीं और नौकरी छोड़कर अपने पति के साथ रहने के लिए लंदन जा रही थीं। हृदयविदारक दुर्घटना में पूरा परिवार ही काल के गाल में समा गया।


राजस्थान के कई अन्य लोग भी थे
इसके अलावा, विमान में सवार राजस्थान के यात्रियों में उदयपुर के संगमरमर कारोबारी संजीव मोदी के बेटे शुभ और बेटी शगुन भी शामिल थे। एमबीए स्नातक दोनों भाई-बहन अपने पिता के व्यवसाय से जुड़े थे और लंदन घूमने जा रहे थे। जिलाधिकारी नमित मेहता ने परिवार से मिलने और जानकारी जुटाने के लिए सहेली नगर स्थित उनके आवास का दौरा किया।
दुर्घटना का शिकार हुए विमान में उदयपुर जिले के वल्लभनगर क्षेत्र के रूंडेड़ा निवासी वरदीचंद मेनारिया भी सवार थे। वह हाल में लंदन से लौटे थे और अपने सहयोगी प्रकाश मेनारिया के साथ वापस जा रहे थे। दोनों ब्रिटेन में पाककला क्षेत्र में काम करते थे।
विमान में सवार यात्रियों में बाड़मेर जिले के अराबा (बालोतरा) की युवती खुशबू राजपुरोहित भी शामिल थीं। खुशबू की 18 जनवरी को शादी हुई थी। उनके पति विपुल सिंह राजपुरोहित लंदन में चिकित्सक हैं। शादी के बाद वह पहली बार लंदन जा रही थीं।


मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विमान दुर्घटना पर गहरा दुःख जताते हुए इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की। इस विमान हादसे में अब तक कुल 265 लोग जान गवां चुके हैं। जिनमें 241 जहाज में सवार थे।

Continue Reading

Uncategorized

BIG BREAKING VIDEO आगरा में विस्फोट, दो की मौत, तीन घायल

Published

on

By

आगरा ।करंट क्राइम। आगरा के चांदी कारखाने में दो विस्फोट में दो लोगों की जलकर मौत हो गई है। इनमें एक सर्राफा कारोबारी है, इसके अलावा चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।,आगरा के चांदी कारखाने में लगातार तीन सिलेंडर फटने से तेज धमाके के साथ पूरे इलाके में धुएं का गुबार उठ गया। पुलिस ने पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया है। मामला थाना कोतवाली किनारी बाजार का है।

Continue Reading

Lucknow

वीडियो में देखिए प्लेन के क्रैश होने के बाद डीजे मेडिकल कॉलेज में तबाही का मंजर

Published

on

By

अहमदाबाद। करंट क्राइम। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे ने डीजे मेडिकल कॉलेज को भी काफी जख्म दिए हैं। विमान जमीन पर टकराने के बाद सीधे मेडिकल कॉलेज से जा टकराया। इससे कॉलेज की बिल्डिंग को काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन डॉक्टरों की मौत हो गई और करीब 60 से ज्यादा घायल है। जिनका इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है ।अहमदाबाद के डीजे मेडिकल कॉलेज को भारी नुकसान हुआ है जिस वक्त विमान मेडिकल कॉलेज में टकराया उस समय ज्यादातर डॉक्टर हॉस्पिटल में थे। जिस कारण नुकसान कम हुआ। डॉक्टर का कहना है कि यह हादसा शाम को होता तो और ज्यादा नुकसान पहुंचता।

Continue Reading

Trending