रायपुर/दुर्ग। एम्स से एक साथ आई 15 कोरोना सैंपल की पॉजिटिव रिपोर्ट से स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। सोमवार को आई रिपोर्ट में दुर्ग ब्लॉक के ग्राम बोरीगारका की दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट पॉजिटिव है। दोनों कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे वजन त्योहार में व्यस्त थीं। लगभग 80 बच्चों को गोद में उठाकर उन्होंने वजन कराया बाद में मासिक रिपोर्ट भी तैयार की।
पूरे गांव को तब्दील करना पड़ेगा क्वारंटाइन सेंटर में
कोविड.19 की गाइडलाइन के मुताबिक अब सभी बच्चों को पहले क्वारंटाइन में रखना होगा। उनका सैंपल कलेक्ट कर जांच कराना होगा। अगर बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उनके परिजनों का भी टेस्ट करना होगा। ऐसी स्थिति में पूरे गांव को रिपोर्ट आने तक क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील करना होगा। जानकारी के मुताबिक रेंडम जांच के तहत सर्वे कार्य करने वाली दोनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और रोजगार सहायक का सैंपल कलेक्ट 10 जुलाई को किया गया था। तीसरे दिन आई रिपोर्ट में पॉजिटिव होने से पूरा गांव कोरोना को लेकर भयभीत हो चुका है।