Entertainment
Trending Video: Finding Best Paschim Vihar Food With AI Purav Jha In Delhi | Tere Gully Mein Ep 107 | Curly Tales

Entertainment
2026 में आएगी पंचायत की 5वीं सीरीज, पोस्टर जारी

मुंबई। करंट क्राइम। अमेजन प्राइम वीडियो पर हिट सीरीज पंचायत को लेकर नई खबर आई है। पंचायत-5 को भी बनाया जाएगा। ‘पंचायत’ की चौथी किस्त का प्रीमियर 24 जून, 2025 को हुआ। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फुलेरा गांव में सेट की गई कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ग्रामीण भारत की वास्तविकताओं के साथ हास्य का मिश्रण दिखाती है।
चंदन कुमार और दीपक कुमार मिश्रा की ओर से निर्मित इस शो में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, संविका और फैजल मलिक जैसे स्टार्स की टोली है। इसी बीच अब मेकर्स ने पंचायत सीजन 5 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी।
प्राइम वीडियो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए और पंचायत सीजन 4 की ब्लॉकबस्टर सफलता को एंजॉय करते हुए नया सीजन अनाउंस किया। ओटीटी दिग्गज ने वेब सीरीज का धांसू पोस्टर शेयर किया। जिसमें पूरी स्टारकास्ट दिखाई दे रही है। इसी में नीचे लिखा है नया सीजन आ रहा है साल 2026 में सिर्फ प्राइम वीडियो पर। इसके अलावा कैप्शन में लिखा है, ”नमस्ते 5 फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए।
पंचायत सीजन 5 की अनाउंसमेंट से फैंस सुपरएक्साइटेड हो गए। एक यूजर ने लिखा, ”देख रहा है न बिनोद तुरंत में नया सीजन पर बड़ा अपडेट मिल गया। देखने के लिए फिर आतुर हूं। एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”पंचायत सीजन 5 की कहानी क्या होगी। कहीं तो लीक भी हो गई है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”वोटिंग सिस्टम चालू करके 2025 में ही रिलीज करवा दो। मजा आ जाएगा।
रिंकी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री संविका ने ओटीटी प्ले के साथ एक इंटरव्यू में पुष्टि की थी कि अपकमिंग सीजन के लिए प्रोडक्शन पहले से ही चल रहा है। उन्होंने साझा किया कि अगली किस्त के लिए उनके हिस्से पर काम शुरू हो गया है। पंचायत सीजन 1 साल 2020 में, सीजन 2 2022 में, सीजन 3 2024 में और सीजन 4 2025 स्ट्रीम हुआ था।
Entertainment
एक दिन का बासी खाना खाया था शेफाली, डॉक्टरों ने Low BP को बताया मौत का कारण

मुंबई। करंट क्राइम। कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की मौत कैसे हुई, इस बात को लेकर डॉक्टरों की टीम लगातार जानने की कोशिश कर रही है। डॉक्टरों ने अपनी जांच का निष्कर्ष अभी तय नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि लो ब्लड प्रेशर होने की वजह से शेफाली को हार्ट अटैक आया था।
वहीं, पुलिस ने साजिश से इनकार करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कही।
डॉक्टर्स को शेफाली जरीवाला की मौत का कारण अचानक ब्लड प्रेशर कम होना लग रहा है। पुलिस ने एक्ट्रेस की मौत में किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है। वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, 42 वर्षीय अभिनेत्री शुक्रवार रात अपने आवास पर बेहोश हो गईं। उनके पति, टेलीविजन अभिनेता पराग त्यागी, उन्हें अंधेरी के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला कि उसे कार्डियक अरेस्ट हुआ होगा। बाद में उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जुहू के आर एन कूपर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

पुलिस ने कहा कि कूपर अस्पताल के डॉक्टरों को शेफाली जरीवाला की मौत का कारण उनके रक्तचाप के स्तर में अचानक गिरावट पर संदेह है। पुलिस ने कहा कि अभिनेता अपने आवास पर आयोजित सत्यनारायण पूजा के लिए रविवार को व्रत रख रहे थे। उसके पति ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले बनाया गया खाना खाने के बाद वह बेहोश हो गई।
पुलिस ने शेफाली के पति और परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं। उसके घर से पंचनामा एकत्र करते समय पुलिस को दो बक्से मिले जिनमें एंटी-एजिंग गोलियां, त्वचा की चमक बढ़ाने वाली गोलियां और विटामिन की गोलियां थीं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री के परिवार ने कहा कि वह डॉक्टर की सलाह के बिना गोलियां ले रही थीं, लेकिन इससे उन्हें कभी कोई समस्या नहीं हुई।
अधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।“ जरीवाला के परिवार ने उनका अंतिम संस्कार किया क्योंकि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत (एडीआर) का मामला दर्ज किया।
Entertainment
पंचायत सीजन-4 की रिंकी और सचिव जी के बीच है अनकही केमेस्ट्री

मुंबई। करंट क्राइम। पूरे देश में इन दिन वेब सीरिज पंचायत की धूम है। ओटीटी पर आते ही ’पंचायत सीजन 4’ ने धमाल मचा दिया है। हर जगह पंचायत और इसके किरदारों की चर्चा हो रही है। रिलीज होने के दो दिनों के भीतर ही करीब एक करोड लोगों ने सीरिज के सभी एपिसोड देख लिए।
इस सीरीज में इस बार रिंकी और सचिव जी के रोमांस को भरपूर दिखाया गया। जो उनके फैंस को खूब पसंद भी आया. लेकिन क्या आपको पता है रिंकी और सचिव जी एक दूसरे से रियल लाइफ में ज्यादा बात नहीं करते। इस बात का खुलासा खुद सानविका ने हाल में ही में किया है।
पूजा सिंह की बजाय सानविका नाम से फेमस एक्ट्रेस ने अपनी और जितेंद्र कुमार की केमिस्ट्री के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने कहा- ’मुझे लगता है कि हम लोगों के बीच एक अनकही सी केमिस्ट्री है। ये ऐसी है गिव एंड टेक वाली। हम लोग एक दूसरे से ज्यादा बात नहीं करके बस बेसिक बात होती है। लेकिन जब हम दोनों परफॉर्म करते हैं तो एक दूसरे को समझते हैं।
सानविका ने कहा कि ’हम लोग ज्यादा रिहर्सल नहीं करते हैं। बस टेक से पहले करते हैं। जीतू बहुत सपोर्टिव को-एक्टर है। उन्होंने मुझे कंफर्टेबल होने के लिए पूरा स्पेस दिया है। मुझे कभी भी न्यूकमर की तरह फील नहीं करवाया। हम लोगों के बीच की जो शांति है वो स्क्रीन पर भी दिखती है।
सानविका ने पंचायत में नीना गुप्ता की बेटी का रोल प्ले किया। नीना गुप्ता के बारे में बात करते हुए सानविका पहले तो थोड़ा मुस्कुराईं। एक्ट्रेस ने कहा- ’वो ऑफ कैमरा वैसी ही है जैसी सोशल मीडिया पर। वो एक्टिंग को एन्जॉय करती हैं और सेट पर तैयार होना पसंद है उन्हें। वो बहुत ही खुशमिजाज इंसान हैं लेकिन स्ट्रिक्ट भी हैं। तो सभी लोग इस बात का ध्यान रखते हैं जब वो आसपास होती हैं, लेकिन जब भी कोई प्रॉब्लम होती है तो तुरंत बोलती है। इस वजह से लोग उनकी बहुत इज्जत करते हैं।
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
गाजियाबाद के पूर्व अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू, आय से अधिक संपत्ति का मामला
-
उत्तर प्रदेश13 hours ago
अपर ADM के कार्यालय में तैनात अर्दली का आपत्तिजनक VIDEO वायरल, प्रशासनिक हलकों में खलबली
-
Lucknow19 hours ago
बेटियों ने मां और प्रेमियों संग की पिता की हत्या, पुलिस ने जानी में सुभाष हत्याकांड का किया खुलासा
-
उत्तर प्रदेश18 hours ago
Ghaziabad: इंजीनियर बहू ने मां के साथ सास को बुरी तरह पीटा, VIDEO वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज की FIR
-
Lucknow11 hours ago
जो अखिलेश भैया से टकराएगा उसे रेल दिया जाएगा, युवा कार्यकर्ता की बात सुन हंसी नहीं रोक पाए सपा अध्यक्ष, देखें VIDEO
-
उत्तर प्रदेश21 hours ago
BIG BREAKING साहिबाबाद स्थित होटल में लगी भयंकर आग दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी
-
उत्तर प्रदेश16 hours ago
पूर्व मंत्री आनंद सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उमडी भीड, मुख्यमंत्री ने जताया शोक, बाजार बंद
-
Sports15 hours ago
गाजियाबाद की गृहणी की अनोखी जीत की प्रेरक कहानी, अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक विजेता बनीं मेघा मित्तल