नई दिल्ली। पंजाब में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सख्त लॉकडाउन के आदेश दिए हैं। उनके अनुसार साप्ताहांत और सार्वजनिक अवकाश के दौरान सिर्फ ई पास धारकों को ही आवाजाही की इजाजत होगी। मेडिकल स्टाफ और जरूरी सेवा देने वालों को छोड़कर सभी लोगों को कोवा ऐप से ई-पास डाउनलोड करने की जरूरत होगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह आदेश एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति की समीक्षा और राज्य की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। मुख्यमंत्री ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को निर्देश दिया कि भीड़ एकत्र हाने से रोकने के लिए इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के खतरे को देखते हुए ऐसे कदम उठाना जरूरी है। इन कदमों से पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के चरम पर पहुंचने के समय को कुछ हद तक टाला जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने आने वाले दिनों और हफ्तों में महामारी की स्थिति और बिगड़ने की चेतावनी भी दी। मुख्यमंत्री ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विशेषज्ञों को दिल्ली से प्रवेश करने वालों के लिए अनिवार्य परीक्षण प्रमाणीकरण सहित सख्त शर्तों को लागू करने पर विचार करने के लिए कहा है, क्योंकि हर दिन औसतन 500-800 वाहन दिल्ली से पंजाब आ रहे हैं।