Connect with us

Tech

itel A80 फोन जल्द भारत में लॉन्च होगा, मिलेगा 50MP कैमरा!

Published

on

itel A80 स्मार्टफोन का भारतीय बाजार में लॉन्च कंफर्म हो चुका है। यह कंपनी का नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने इस फोन के बारे में अपनी वेबसाइट पर टीज करना शुरू कर दिया है। टीजर पोस्टर के द्वारा फोन के डिजाइन की झलक भी मिले गई है, जिसमें बैक पैनल दिखाई दे रहा है। इसके अलावा, यह भी बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा। आइए जानते हैं इस फोन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ।

itel इंडिया ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर itel A80 स्मार्टफोन के टीजिंग ट्विटर की है। यह दर्शाता है कि यह फोन जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने फोन की लॉन्च तिथि की पुष्टि नहीं की है। iTel की वेबसाइट पर टीजर पोस्टर में फोन का बैक पैनल डिजाइन दिखाया गया है।

itel A80 स्पेसिफिकेशन

यह फोन ग्लोबल बाजार में पहले से ही पेश हो चुका है, जिससे इसके फीचर्स की जानकारी पहले ही उपलब्ध हो गई है। यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में 500 Nits की ब्राइटनेस प्रदान की गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें पंच-होल कटआउट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का बैक कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा होगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है और इसे पानी से बचाने के लिए IP54 रेटिंग दी गई है। चार्जिंग के लिए फोन में Type-C सपोर्ट मौजूद है।

itel A80 भारत लॉन्च तिथि

यह फीचर्स ग्लोबल वेरिएंट में उपलब्ध हैं। लेकिन भारतीय वेरिएंट और ग्लोबल मॉडल के बीच के अंतर का पता लॉन्च के समय ही चलेगा। फिलहाल, कंपनी ने इस फोन की भारत में लॉन्च तिथि की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही लॉन्च तिथि की जानकारी साझा की जाएगी।





टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की ताजा खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Current Tech

Kurkure marketing strategy #business #growthplan #marketingstrategy #growingleaders #marketingplan

Published

on


Continue Reading

Current Tech

Reality of Diamonds | Fake Marketing #marketingstrategy #diamondmarketing #growthmarketing

Published

on


Continue Reading

Current Tech

Snapdeal iphone case with nikhil bansal #marketingstrategy #marketingsecrets #businessplan #shorts

Published

on


Continue Reading
Advertisement

Trending