Connect with us

देश

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की अंतिम यात्रा आयोजित, CM नायब सिंह सैनी ने भाग लिया।

Published

on

ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का शनिवार (21 दिसंबर) को उनके पैतृक गांव तेजा खेड़ा, सिरसा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। प्रमुख जाट नेता और हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे चौटाला का शुक्रवार को 89 वर्ष की उम्र में गुरुग्राम में निधन हो गया था।

ओम प्रकाश चौटाला के अंतिम संस्कार में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता सुखबीर सिंह बादल समेत कई अन्य नेता शामिल हुए। तेजा खेड़ा गांव में लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अन्य नेताओं की उपस्थिति
इसके अतिरिक्त, हरियाणा के कई मंत्रियों, राज्य विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण, पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा, शिअद के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया, बीजेपी के मनप्रीत बादल और मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी तेजा खेड़ा पहुंचकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने दिवंगत नेता को सम्मानित किया।

इससे पहले, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रमुख चौटाला का पार्थिव शरीर सिरसा में तेजा खेड़ा स्थित उनके परिवार के फार्महाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। उनका शव तिरंगे में लपेटा गया था।

चौटाला परिवार की एकता
ओम प्रकाश चौटाला के छोटे बेटे अभय सिंह चौटाला (इनेलो नेता), बड़े बेटे अजय सिंह चौटाला (जननायक जनता पार्टी के प्रमुख) और पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित अन्य परिवार के सदस्य तेजा खेड़ा में मौजूद थे। अंतिम संस्कार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया गया।

कांग्रेस नेताओं की श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला भी चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए सुबह उनके फार्महाउस पहुँचे थे। इस अवसर पर गांव से बड़ी संख्या में लोग भी उपस्थित हुए।

राजकीय शोक की घोषणा
हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया। इसके तहत शनिवार को सभी सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रखा गया।

उपराष्ट्रपति की भावनाएं
श्रद्धांजलि अर्पित करने के कुछ समय बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “कल मुझे (उनके निधन के बारे में) खबर मिली। पांच दिन पहले मैंने चौधरी साहब से बात की थी और वह मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछ रहे थे। वह मेरे लिए अधिक चिंतित थे। उन्होंने कहा कि जब भी मुझे मौका मिलता, मैं उनका आशीर्वाद लेता था।”

उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा कि किसानों के मुद्दे और गांव के विकास को चौटाला ने अपनी प्राथमिकता में रखा। उन्होंने चौटाला को एक मुखर और साहसी व्यक्ति बताया, जिन्होंने ग्रामीण समाज की भलाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

ये भी पढ़ें

Weather Update: एमपी-राजस्थान में बारिश, पंजाब-हरियाणा में कोल्ड वेव की चेतावनी, जानें अगले 7 दिन का मौसम

उत्तर प्रदेश

LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा

Published

on

By

Continue Reading

ग़ाजियाबाद

LIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा

Published

on

By

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में

Published

on

By

नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
​​सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।

शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।

Continue Reading
Advertisement

Trending