सोनीपत (ईएमएस)। भारत के युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी मानुष शाह ने यहां 80वीं जूनियर और यूथ नैशनल चैम्पियनशिप में दो खिताब जीते हैं। किसी राष्ट्रीय टूर्नामेंट में मानुष का यह पहला दोहरा खिताब है। उन्होंने यूथ बॉयज कैटिगरी का खिताब जीतने के लिए फाइनल में पश्चिम बंगाल के रोनित भांजा को हराया। उन्होंने खिताबी मुकाबला 4-1 से जीता। मानुष ने जूनियर बॉयज कैटिगरी में दिल्ली के पायस जैन को हराया। उन्होंने शानदार खेल दिखाया और केवल चार गेमों में ही पायस को 11-6, 11-7, 11-7, 13-11 से पराजित किया। पायस के पास उनके दमदार स्ट्रोक का कोई जवाब नहीं था। पायस ने सेमीफाइनल मैच में रायगन अल्बुकर्क को 4-1 जबकि मानुष ने दीपित पाटिल को 4-0 से शिकस्त दी।