बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में 8वीं की एक छात्रा ने गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया गया कि इस मामले के बाद छात्रा ने खुदको आग लगाकर जान देने का प्रयास किया है। इस दौरान पीड़िता 95 फीसदी तक जल चुकी है और नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती है। बताया गया कि छात्रा के साथ 3 लोगों ने बलात्कार किया जिसके बाद छात्रा ने घर पर केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली। हालांकि पुलिस बलात्कार की घटना से इनकार कर रही है। वहीं, बच्ची के परिजनों ने कहा कि छात्रा किसी काम से बैतूल गई थी। इस दौरान तीन लड़कों ने उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने एक सूइसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने एक नाम और मोबाइल नंबर लिखकर गुनाहगारों को न छोड़ने की बात लिखी है। जबकि पीड़िता की मां ने 3 आरोपियों के नाम बताए हैं। वहीं पीड़िता की हालत काफी चिंताजनक होने से देर रात तक उसके बयान नहीं लिए जा सके।