नई दिल्ली (ईएमएस)।दिल्ली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के घर पर महागठबंधन नेताओं की बैठक चल रही है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अबदुल्ला, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू शामिल हैं।बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज ही अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पूरे देश में बीजेपी के सामने विपक्ष का एक उम्मीदवार होना चाहिए।