कोलकाता (ईएमएस)। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश मिश्रा ने तृणमूल कांग्रेस का दमन थाम लिया है। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से 25 मिनट की मुलाक़ात के बाद मिश्रा ने तृणमूल कांग्रेस में जाने का फैसला किया। मुलाकात के दौरान पार्थ चटर्जी व शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद थे।
ओमप्रकाश मिश्रा की छवि कट्टर तृणमूल कांग्रेस विरोधी की रही है। ऐसे में यह खबर लोगों को चौंकाने के लिए काफी थी। दरअसल 2016 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन के मुख्य शिल्पकार भी यही रहे थे। इसी चुनाव में ममता बनर्जी के विरुद्ध इन्हें भवानीपुर से उम्मीदवार बनाया गया था। हालांकि बाद में इनकी जगह दीपा दास मुंशी उम्मीदवार घोषित हुई थीं।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस लेफ्ट का गठबंधन नही होने के कारण, दोनों ही पार्टियों को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा। ओमप्रकाश मिश्रा ने इस मुद्दे को कांग्रेस आलाकमान तक उठाया। इसकी प्रतिक्रिया यह हुई कि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व इनसे खफा हो गया।