गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के भाजपा पार्षद सरदार सिंह भाटी और बसपा पार्षद आदिल मलिक के विकास कार्य कराये जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद होता देख इसकी जानकारी तत्काल ही संबंधित अधिकारी से ली गई, लेकिन संबंधित अधिकारी भी इस ओर अंजान निकले, जिस पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्षद अनिल स्वामी ने कहा कि संबंधित अधिकारी पूरे मामले को संज्ञान में लेकर मामले का निस्तारण करें।
मामला यह था कि भाजपा पार्षद सरदार सिंह भाटी के क्षेत्र में आदिल मलिक रहते हैं। बसपा पार्षद ने पिछले दिनों अपने मकान के आसपास विकास कार्य करा लिया था। कराया गया विकास कार्य भाजपा पार्षद सरदार सिंह भाटी के पार्षद कोटे से कराया गया या फिर किसी अन्य मद से। इस बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया। मामले को बाद में शांत करा लिया गया, और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए।