Connect with us

Tech

सैमसंग की क्रिसमस सेल शुरू, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स पर मिल रही 12,000 रुपये तक की छूट

Published

on

Samsung क्रिसमस ऑफर्स: सैमसंग ने अपनी क्रिसमस सेल का ऐलान कर दिया है। इस सेल में ग्राहकों को सैमसंग के नवीनतम गैलेक्सी वियरेबल्स पर आकर्षक छूट का लाभ मिलेगा। स्मार्टवॉच और ईयरबड्स पर 12,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है।

Samsung क्रिसमस ऑफर्स: भारत का सबसे बड़ा उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग, ने अपनी क्रिसमस सेल की घोषणा की है। इस सेल में सैमसंग के लेटेस्ट गैलेक्सी वियरेबल्स पर भारी छूट प्रदान की जा रही है। क्रिसमस सेल के दौरान, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स पर 12,000 रुपये तक की छूट मिलेगी, जो यूजर्स को कैशबैक के रूप में उपलब्ध होगी।

Samsung क्रिसमस सेल ऑफर्स

सैमसंग नवीनतम स्मार्टवॉच और ईयरबड्स खरीदने पर 10,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस और 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी प्रदान कर रहा है। इसके अलावा, 20 से 22 दिसंबर के बीच, Samsung.com पर “सैमसंग लाइव” इवेंट के दौरान गैलेक्सी रिंग खरीदने वाले ग्राहकों को सैमसंग 45W ट्रैवल एडाप्टर उपहार के रूप में दिया जाएगा।

आइए विस्तार से जानते हैं कि क्रिसमस सेल में किन प्रोडक्ट्स पर कितनी छूट है:

ये भी पढ़ें:₹9999 में खरीदें 12GB रैम, 50MP कैमरा, Vibe Light वाला सबसे सस्ता फोन, बेहतरीन डील

Samsung Galaxy Watch Ultra पर मिलने वाले सेल ऑफर्स और फीचर्स

इस वॉच पर 12,000 रुपये तक का कैशबैक और 10,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। इसके साथ ही, 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध है।

Galaxy Watch Ultra की कीमत 59,999 रुपये है। इस वॉच में 1.5-inch सुपर AMOLED ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 3,000 निट्स है। यह 10ATM वाटर रेजिस्टेन्ट भी है और इसमें 590mAh की बैटरी है। गैलेक्सी वॉच लाइनअप में इसकी बैटरी लाइफ सबसे लंबी है, जो पावर-सेविंग मोड में 100 घंटे और एक्सरसाइज पावर-सेविंग मोड में 48 घंटे तक की बैटरी क्षमता देती है।

Samsung Galaxy Buds3 Pro का सेल ऑफर और फीचर्स

Galaxy Buds3 Pro की खरीद पर ब्लैक फ्राइडे सेल में 5,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही, आप इसे 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं। बड्स 3 प्रो में 10.5mm डायनेमिक ड्राइवर्स हैं। दोनों ईयरबड्स में 53mAh की बैटरी और चार्जिंग केस में 515mAh की बैटरी मौजूद है।

ANC बंद होने पर इस डिवाइस में 7 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने का दावा किया गया है। बड्स 3 प्रो केस के साथ 30 घंटे और ANC चालू होने पर 26 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। दोनों ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी और कोडेक सपोर्ट उपलब्ध है। इसके साथ ही, ब्लैक फ्राइडे सेल के अंतर्गत सैमसंग गैलेक्सी वॉच7, बड्स3 और गैलेक्सी बड्स एफई पर भी छूट मिलेगी।

ये भी पढ़ें:लॉन्च प्राइस से 4,639 रुपये सस्ता हुआ Samsung का 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी फोन

Current Tech

Kurkure marketing strategy #business #growthplan #marketingstrategy #growingleaders #marketingplan

Published

on


Continue Reading

Current Tech

Reality of Diamonds | Fake Marketing #marketingstrategy #diamondmarketing #growthmarketing

Published

on


Continue Reading

Current Tech

Snapdeal iphone case with nikhil bansal #marketingstrategy #marketingsecrets #businessplan #shorts

Published

on


Continue Reading
Advertisement

Trending