चेन्नई,| भारत के अग्रणी टेनिस खिलाड़ी सोमदेव वर्मन, साकेत मायनेनी और सनम सिंह दो जनवरी से शुरू हो रहे क्वालीफाइंग दौर में अच्छा प्रदर्शन कर चेन्नई ओपन के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करने की पुरजोर कोशिश करेंगे। क्वालीफाईंग दौर के मैच दो और तीन जनवरी को खेले जाएंगे।
480,000 डॉलर इनामी राशि वाले चेन्नई ओपन के मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाइंग के जरिए कुल चार खिलाड़ियों को प्रवेश मिलेगा और मुख्य ड्रॉ में कुल 28 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
क्वालीफाइंग के एकल स्पर्धा में कुल 16 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें 14 खिलाड़ियों को जहां सीधे प्रवेश मिला है, वहीं दो खिलाड़ियों को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है।
साकेत, सोमदेव और सनम को पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी लेकिन अब तीनों भारतीय क्वालीफाइंग में सीधे प्रवेश करेंगे।
इनकी जगह प्रजनेश गुन्नेस्वरन और एन. विजय सुंदर प्रशांत को वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई है।
क्वालीफाइंग खेलने वालों में लूका वन्नी (इटली), जान लेननार्ड स्ट्रफ (जर्मनी), इलियास यामेर (स्वीडन), ब्लाज कावसिक (स्लोवेनिया) जेम्स वार्ड (ग्रेट ब्रिटेन), थॉमस फैबिआनो (इटली), एलेक्जेंडर कुद्रायावत्सेव (रूस), आंते पाविक (क्रोएशिया), हैंज पोडलिपनिक-कास्टिलो (चिली), जोजेफ कोवालिक (स्लोवाकिआ) और मैथ्यू बार्टन (आस्ट्रेलिया) शामिल हैं।