जम्मू| जम्मू एवं कश्मीर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। (jammu and kashmir hindi news) पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हादसा सोमवार रात जम्मू क्षेत्र के रियासी जिले में हुआ।
पुलिस ने कहा, “चालक का कार से नियंत्रण हट गया, जिसके बाद वह पलट गई। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।”
घायलों को इलाज के लिए कटरा के उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।