गाजियाबाद (करंट क्राइम)। पीस पार्टी की टीम गाजियाबाद ने जरुरत मन्द लोगो को रासन किट तैयार करके गरीब लोगो की मदद करने का कार्य किया जा रहा है। गाजियाबाद जिला अध्यक्ष पीस पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रभारी मुस्लिम महासभा हाजी नाजिम खान ओर जिला महासचिव व मीडिया प्रभारी पीस पार्टी व उत्तर प्रदेश सचिव मुस्लिम महासभा मौहम्मद असलम सैफी ने अपनी टीम के साथ अपनी जिमेदारी को निभाने का काम किया।
जिला अध्यक्ष हाजी नजिम खान ने कहा भूखे को खाना खिलाना बहुत बडा सबाब का काम है इंसानियत को बचाना है। इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है जो लोग नफरत फैला कर समाज मे जहर घोलने का काम कर रहे हैं। उन लोगो से सावधान रहना है बिमारी किसी का मजहब जात बिरादरी पुछ कर नही आती हैं। हम सबको इस बिमारी से कन्धे से कन्धा मिला कर लड़ना है ओर जीत हासिल करनी है बहुत जल्द करोना हारेगा भारत जीतेगा। सरकार गोसे ए पाक फरमाते है मैने नेकियो के दफ्तर में सब कुछ उलट पलट कर देख लिया भूखे को खाना खिलाने से बडी कोई नेकी नही देखी *हम सबकी भी जिम्मेदारी बनती हैं अपने पड़ोसियों का ख्याल रखें कोई भूख ना सोये हर वर्ग के लोगो की निपक्ष मदद करे जिला महासचिव
व मीडिया प्रभारी पीस पार्टी मौहम्मद असलम सैफी ने कहा करोना वायरस बिमारी जैसी महामारी के चलते भारत के अन्न्दर लॉक डॉन चल रहा है। ज्यादातर आदमी खाने के लिए परेसान है इस मे स्थिति पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश व जिले व महानगर के पदाधिकारी व बूथ इस्तर के कार्यकर्ता जो जिस हैसीयत के लायक है अपना काम बाखूबी निभा रहे हैं हर सम्भव मदद किया जा रही है ओर माहे रमजान का पाक महीना शुरू होने जा रहा है। मेरी आप सभी से गुजारिश व अपील है की शासन व प्रशासन से जो आदेश आये उसका बाखुबी पालन करे नमाज घर पर रह कर ही अदा करे कुरान शरीफ की ज्यादा से ज्यादा तिलावत करे अल्लाह से रो रो कर दुआये मांगे पूरी दुनिया से ओर हमारे मुल्क भारत से करोना वायरस से जल्द जल्द निजात मिले जो इस लड़ाई को लड़ रहे हैं।
डॉक्टर,सफाई कर्मी,सुरक्षा कर्मी, इंसानियत को बचाने वाले मिडिया कर्मी की जो अपनी जान जोखम मे डाल कर हमारे लिये पुरे भारत के लिए करोना से जंग लड़ रहे हैं ओर हम सब की अल्लाह पाक हिफाजत फरमाये मुल्क में अमन सकुन सानति कायम रहे हमे अपने रब पर पुरा यकीन है करोना बहुत जल्द हार जायेगा ओर भारत जीत जायेगा।