बार्सिलोना| बार्सिलोना क्लब के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के परिवार ने जोर देते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी कर जांच से बचने के लिए पनामा की कानूनी फर्म मोस्साक फोंसेका की सेवा नहीं ली। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पनामा की कंपनी मोस्साक फोंसेका के लीक हुए दस्तावेजों में 140 राजनेताओं व अधिकारियों के नाम हैं। इनमें विश्व के 72 पूर्व और वर्तमान नेता शामिल हैं। दस्तावेज के आधार पर दावा किया गया है कि इन सभी नेताओं, अधिकारियों के अपने देश में कर जांच से बचने के लिए गुप्त विदेशी कंपनियों के साथ संबंध हैं।
मेसी के परिवार ने अपने बयान में कहा, “इस बात को हम साफ करना चाहते हैं कि मेसी को जिन कृत्यों का जिम्मेदार ठहराया गया है, वे सभी गलत हैं। उन पर कर चोरी और मनी लांड्रिंग के जो आरोप लगाए गए हैं, वे झूठे और अपमानजनक हैं।” बयान में कहा गया, “जिस पनामा कंपनी का जिक्र किया जा रहा है, वह पूरी तरह से निष्क्रिय है और उसका न तो पहले कोई कोष था और न वर्तमान में कोई खाता है।”