लॉस एंजेलिस| पाकिस्तानी फिल्मकार शरमीन ओबेद-चिनॉय को ऑनर किलिंग पर आधारित उनकी फिल्म ‘अ गर्ल इन द रिवर : द प्राइस ऑफ फॉरगिवनेस’ के लिए 88वें एकेडमी अवार्ड में ‘बेस्ट डॉक्यूमेंट्री-शॉर्ट सब्जेक्ट’ पुरस्कार से नवाजा गया। डोल्बे थियेटर में आयोजित पुरस्कार समारोह में ओबेद ने ट्रॉफी लेते हुए कहा, “यह मेरा दूसरा ऑस्कर पुरस्कार है।” इससे पहले उन्होंने अपनी 2012 के वतृचित्र ‘सेविंग फेस’ के लिए ऑस्कर जीता था। इस फिल्म में उन्होंने पाकिस्तान की ऐसिड हमलों की पीड़ितों के जीवन को दर्शाया था। ओबेद का वृतचित्र एक लड़की सबा मकसूद की कहानी है, जिसका एक ही कसूर होता है अपने पसंद के लड़के से प्यार करना। जिसके लिए उसका परिवार उसे गोली मारकर नदी में फेंक देते हैं, लेकिन वह बच जाती है।