कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार और सीबीआई के बीच चली खींचतान और राजनीतिक उठापटक के बीच सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिए उसे लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों ने अपनी जीत बतलाया है। दरअसल ममता बनर्जी ने जहां पुलिस कमिश्नर की गिरफ्तारी के प्रयास को देश के संघीय ढांचे पर हमला करार दिया वहीं भाजपा ने सीबीआई अधिकारियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने को सांविधानिक ढांचे को ध्वस्त करने का कुत्सित प्रयास बताया। इस पर कोर्ट ने राजीव कुमार को गिरफ्तार नहीं करने का आदेश देकर जहां भाजपा के मंसूबों पर पानी फेर दिया वहीं उन्हें सीबीआई जांच में सहयोग करने का आदेश देकर ममता के मंसूबों पर भी पानी फेरने जैसा ही काम किया है। बावजूद इसके कोर्ट के आदेश को भाजपा अपनी जीत बता रही है, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे अपनी जीत बताते हुए धरना-प्रदर्शन भी खत्म कर दिया है।