मुम्बई (ईएमएस)। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी विश्व कप क्रिकेट के लिए संभावित टीम में शामिल हैं और उनका खेलना तय माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में अपने शानदार प्रदर्शन से धोनी ने साबित किया है कि वह अभी भी टीम इंडिया के लिए सबसे उपयोगी खिलाड़ी हैं। धोनी 37 साल के हो रहे हैं और ऐसे में उनके संन्यास को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं। अब टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएस के प्रसाद ने कहा कि अभी धोनी के संन्यास पर कोई भी चर्चा नहीं हुई है और विश्वकप से ठीक पहले ऐसी चर्चा करनी भी नहीं चाहिये। प्रसाद ने कहा, हमने इस बात पर कोई चर्चा नहीं की है। ऐसे बड़े टूर्नामेंट से पहले यह ठीक नहीं होगा कि अपने ध्यान को भटकाया जाए। हमारी सारी ऊर्जा विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी पर लगी होनी चाहिए। प्रसाद ने कहा, हमने निश्चित रूप से इस पर बात नहीं की है क्योंकि इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले इस पर बात करने का कोई मतलब नहीं बनता है। इससे खिलाड़ियों का ध्यान भंग होगा। इसके साथ ही मुख्य चयनकर्ता ने धोनी को लेकर कई ऐसी बातें कि जिससे ये साफ हो गया है कि ना सिर्फ टीम प्रबंधन का बल्कि चयनकर्ताओं का भरोसा भी धोनी में बरकरार है। प्रसाद ने कहा है कि धोनी विकेटकीपिंग के साथ ही बल्ले से भी अपना योगदान देते हैं। उनके अनुभवों का लाभ कप्तान सहित सभी खिलाड़ियों को होता है।
विश्वकप से पहले आईपीएल में उनके पास अपने को साबित करने का मौका है। धोनी आईपीएल के 14-16 मैच खेलेंगे। सभी कड़े मुकाबले होंगे। इन मैचों से धोनी को विश्वकप के लिए अपनी फॉर्म और बेहतर करने में मदद मिलेगी।’ उन्होंने ये भी कहा कि ‘धोनी ने जिस तरह आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में प्रदर्शन किया है उससे एक बात साफ है। उन्होंने तय कर लिया है कि वह अपना स्वाभाविक खेल खेलेंगे और इसी धोनी को हम सभी लोग पहचानते भी हैं। धोनी का ये चौथा क्रिकेट विश्वकप है।