नोएडा
खुशखबरी: नोएडा एयरपोर्ट के पास जापानी सिटी विकसित करने का रास्ता हुआ साफ, योगी सरकार ने दी हरी झंडी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जापानी सिटी विकसित करने की मंजूरी दे दी है, जिससे क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय निवेश और विकास को बल मिलेगा। इस परियोजना के तहत सेक्टर 5ए में लगभग 395 हेक्टेयर भूमि पर जापानी सिटी का निर्माण किया जाएगा। यह शहर मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स और तकनीकी उद्योगों का केंद्र बनेगा। इसके साथ ही, दक्षिण कोरिया के लिए भी अलग से एक सिटी सेक्टर 4ए में प्रस्तावित है, जो 365 हेक्टेयर भूमि पर बनेगी।
जापानी सिटी में आवासीय, शैक्षणिक, और सांस्कृतिक सुविधाओं के साथ उद्योगों को बढ़ावा देने का लक्ष्य है। सरकार का मानना है कि यह परियोजना नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र को वैश्विक मानचित्र पर उच्च स्थान दिलाएगी। साथ ही, यह रोजगार के नए अवसर पैदा करने और विदेशी निवेश आकर्षित करने में सहायक होगी।
यह निर्णय योगी सरकार के मास्टर प्लान 2041 का हिस्सा है, जिसमें नोएडा एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों को विश्वस्तरीय सिटी के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव है। इसके माध्यम से क्षेत्र में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और वैश्विक उद्योगों को लाने की योजना बनाई गई है। परियोजना से स्थानीय निवासियों और व्यवसायों को बड़े लाभ की उम्मीद है।
गुरुग्राम
गर्म सब्जी के बर्तन में गिरा मासूम , इलाज के दौरान मौत

नोएडा । दनकौर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। बागपुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर आयोजित शादी समारोह में 5 वर्षीय मासूम की गर्म सब्जी के बर्तन में गिरने से मौत हो गई। शादी समारोह के दौरान खेलते समय सुफियान अचानक गर्म सब्जी के बर्तन में गिर गया, जिससे उसका पूरा शरीर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन तुरंत घायल बच्चे को बिलासपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। चूंकि परिवार कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता, इसलिए मृतक का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया है।
उत्तर प्रदेश
पोस्ट ऑफ द डे
Lucknow
सांसद अतुल गर्ग कर रहे हैं लोकसभा क्षेत्र में नागरिकों को उड़ान सेवा देने का प्रयास, गोवा के बाद वो चाहते हैं हिंडन ने शुरू हो प्रयागराज के लिये उड़ान

गाजियाबाद (करंट क्राइम)। लोकसभा सांसद अतुल गर्ग अपने लोकसभा क्षेत्र के लिये विकास का एक विजन लेकर चल रहे हैं। वो जमीन से लेकर आसमान तक कनेक्टिविटी का एक सेतु बनना चाहते हैं। वो लोनी-सहारनपुर मार्ग को लेकर पत्र लिख चुके हैं। अपडेट लेते हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट के मामले में विशेष रूचि ली है। उनके प्रयास अब रंग लाते दिखाई दे रहे हैं। सांसद अतुल गर्ग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को पत्र लिखा था और उनके पत्र के बाद ही ये खुलासा हुआ था कि सरकार का हर वर्ष एक बड़ा फंड यहां खर्च हो रहा है। इसके बाद यहां से उड़ान के लिये एक रनवे तैयार हुआ और सरकारी फाइलों में मामला आगे बढ़ा। एक मार्च से हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट से μलाइट शुरू हो रही हैं। यहां बैंगलोर, कोलकाता और गोवा के लिये μलाइट प्रस्तावित हैं। अब लोकसभा सांसद अतुल गर्ग का ये प्रयास है कि हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिये उड़ान शुरू हो। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया के चेयरमैन को पत्र लिखा है। अपने पत्र में सांसद अतुल गर्ग ने लिखा कि आपको जानकारी है कि एक मार्च से हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से बैंगलोर, कोलाकाता और गोवा के लिये μलाइट उड़ाने का निर्णय लिया है। कुंभ मेले प्रयागराज में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से प्रयागराज जनपद के लिये μलाइट आरंभ कराने का कष्ट करें। खास बात ये हैं कि सांसद अतुल गर्ग ने अपने पत्र में प्रयागराज के अलावा गाजियाबाद से लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या के लिये भी μलाइट शुरू कराने को अतिआवश्यक बताया है। सांसद अतुल गर्ग के इस प्रस्ताव पर एयरपोर्ट अथॉरिटी क्या निर्णय लेती है यह बाद की बात है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि सांसद अतुल गर्ग ने अपने लोकसभा क्षेत्र में एक सुविधा देने का प्रयास किया है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में इसे शुमार किया है।
प्रयागराज और लखनऊ की उड़ान करेगी लोगों का सफर आसान
करंट क्राइम। प्रयागराज का मतलब केवल कुंभ ही नहीं है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिन लोगों के लिये मुकदमें हाईकोर्ट में चल रहे हैं। जिन्हें पैरवी के लिये प्रयागराज जाना पड़ता है। जिन लोगों शासकीय कामकाज लखनऊ से जुड़े हैं और जिनका आना जाना लखनऊ होता है वो लोग इस उड़ान के महत्व को समझ सकते हैं। जो लोग गाजियाबाद-नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर, जैसे जिलों में रहते हैं और उनका हाईकोर्ट से जुड़ा काम है या लखनऊ जाना होता है तो उनके लिये गाजियाबाद एयरपोर्ट से अगर उड़ान शुरू होगी तो उनका सफर आसान हो जाएगा। सांसद अतुल गर्ग वैसे भी क्षेत्र की पूरी जमीनी जानकारी रखते हैं। वो जानते हैं कि कनेक्टिविटी और एक्टिविटी में क्या संबंध है। लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं का पूरा भूगोल उन्हें पता है और उनके ये प्रयास जब हकीकत में बदलेंगे तो लोगों को एक बड़ी सुविधा मिलेगी। लोगों का सफर आसान हो जाएगा।
-
उत्तर प्रदेश21 hours ago
जीडीए में की गई सड़क निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
-
ग़ाजियाबाद21 hours ago
हरनंदीपुरम टाउनशिप: पहले चरण में पांच गांवों की भूमि का अधिग्रहण, तीन गांवों पर रोक
-
ग़ाजियाबाद19 hours ago
गाजियाबाद में कारोबारियों से मलेशिया भेजने के नाम पर 1.70 लाख की ठगी
-
ग़ाजियाबाद19 hours ago
अयोध्या जा रहे मां-बेटे समेत 4 श्रद्धालुओं की मौत
-
देश19 hours ago
प्रयागराज पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, कुंभनगरी का किया हवाई सर्वे
-
दिल्ली19 hours ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर AAP प्रमुख केजरीवाल ने जताया दुख
-
उत्तर प्रदेश21 hours ago
संत त्रिलोचन दास महाराज जैसे संत ही पूरे विश्व को सही दिशा व दशा दे सकते हैं : श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
-
गरम मसाला19 hours ago
कैसी रहेगी थ्री-स्टार की पहली पारी