संगठन ने भीड़ जुटाकर कराया अपनी ताकत का एहसास
वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। बसपा की राष्टÑीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 65वां जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया। हिन्दी भवन में यह जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेस्ट यूपी प्रभारी तथा लखनऊ मंडल तथा उत्तराखंड के स्टेट कोर्डिनेटर शमशुद्दीन राइन, सेक्टर प्रभारी मेरठ मंडल रवि जाटव, सेक्टर प्रभारी मेरठ मंडल वीरेंद्र जाटव ने जन्मदिन के अवसर पर किसान आंदोलन तथा मुरादनगर शमशान घाट हादसे के कारण बर्थ-डे केक नहीं काटा। गरीबों को कंबल और फल वितरित किए गए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुरेश बंसल, समाजसेवी सिकंदर यादव, कविंद्र चौधरी, डॉ. पूनम गर्ग, सेक्टर प्रभारी मेरठ मंडल मेघानंद जाटव, राजकुमार सेन, यशपाल गौतम, अनिल गौतम, राधेश्याम त्यागी, असलम मंसूरी, देवेंद्र वर्मा, रमेश रमण थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार ओके और जिला उपाध्यक्ष मुनव्वर चौधरी तथा नरेंद्र मोहित और शकील खान ने की।