कोलकाता। पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने टीएमसी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, मुझे लगा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थोड़ी सी नर्वस हैं कि उन्होंने कहा कि आप वोट डालने नहीं आए और मैं नहीं जीत पाई तो मुख्यमंत्री नहीं रहूंगी। पेट्रोल-डीज़ल के दाम की वे बात करते हैं लेकिन 4-5 दिन पहले जीएसटी काउंसिल की बैठक में पश्चिम बंगाल सहित सारे राज्य सरकार के प्रतिनिधि थे, उन्होंने तो मना कर दिया। क्योंकि वे उससे रेवेन्यू लेते हैं। ये कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। केंद्र सरकार तो तैयार थी।