नई दिल्ली| एक पुलिस कांस्टेबल ने गुरुवार को दिल्ली मेट्रो के सामने कूद कर जान दे दी। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि घटना पटेल चौक स्टेशन पर अपराह्न 2.30 के आसपास की है। 30 वर्षीय कांस्टेबल ने गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर की ओर जा रही ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
मरने वाले की पहचान दिल्ली पुलिस के पूर्वी जिला कार्यालय की संचार शाखा के पुलिस कांस्टेबल संजय प्रसाद के रूप में हुई है।
संजय की मौत प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर मेट्रो के सामने कूदने से हुई। उसके पास से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है।