जोधपुर| भारतीय मूल की ब्रिटिश फिल्म निर्माता गुरिंदर चड्ढा, जो यहां अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म ‘वायसरॉयज हाउस’ की शूटिंग के लिए आई हैं, शहर के शाही अंदाज का मजा ले रही हैं। (latest news) गुरिंदर ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा, “मुझे महरानी जैसी जिंदगी की आदत पड़ सकती है।”
कई सप्ताह की शूटिंग के बाद चड्ढा को एक बेहतरीन रविवार का मजा उठाने का मौका मिला।
अपनी फिल्म के हो रहे निर्माण कार्य से पूरी तरह खुश चड्ढा ने ट्वीट किया, “अब तक वॉयसरॉयज हाउस में सबके काम से खुश हूं। मेरी काम की सबसे अच्छी डेट है। ”
गुरिंदर की नई फिल्म ‘वायसरॉयज हाउस’ भारत में ब्रिटिश शासन समाप्त होने से पहले लॉर्ड माउंटबेटन और उनकी पत्नी एडविना के भारत में बिताए आखिरी महीनों पर आधारित है।
फिल्म में लॉर्ड माउंटबेटन के किरदार में हघ बोनेविले, लेडी माउंटबेटन के किरदार में गिलियन एंडरसन, जवाहरलाल नेहरू के किरदार में तनवीर गांधी, महात्मा गांधी के किरदार में नीरज काबी और मोहम्मद अली जिन्ना के किरदार में डेनजिल स्मिथ नजर आएंगे।