बीजिंग। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के केंद्रीय समिति के महासचिव शी जिनपिंग ने राज्य शासन प्रणाली की क्षमता एवं आधुनिकीकरण के लिए कानून और गुण, दोनों आधार पर देश की शासन व्यवस्था के महत्व पर जोर दिया है। शी ने यह टिप्पणी शुक्रवार को सीपीसी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्यों की मौजूदगी में एक समूह अध्ययन के दौरान की। अपनी तरह का इस 37वें समूह अध्ययन में चीन के इतिहास में कानून और गुणों के आधार पर शासन पर ध्यान केंद्रित किया गया। चाइना यूनिवर्सिटी ऑफ पॉलिटिकल साइंस एंड लॉ के प्राध्यापक झू योंग ने इस विषय की व्याख्या की और राजनीतिक ब्यूरो के सदस्यों के साथ चर्चा की।