Ghaziabad Colleges
Janta Degree College Patla
Janta Degree College Patla
VGV4+GX2, Patla, Ghaziabad, Uttar Pradesh 201204, India
Rating: 4.4
Rated count: 47
Check on Google Maps
Ghaziabad Colleges
एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी में टेक महिंद्रा ने किया कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन

गाजियाबाद। एस.डी.जी.आई. ग्लोबल यूनिवर्सिटी में देश की प्रसिद्ध कंपनी टेक महिंद्रा द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इस ड्राइव में बी.बी.ए., बी.कॉम., बी.सी.ए., बी.टेक., बीएचएमसीटी, बीएससी (एचएचए), एम.बी.ए. एंड एम.सी.ए. के विद्यार्थियों ने भाग लिया। ड्राइव का आरम्भ कंपनी प्रोफाईल अथवा जॉब डिस्क्रिप्शन के बारे मे कंपनी के अधिकारियों द्वारा बताकर किया गया। इस ड्राइव में ग्रुप डिस्कशन, आॅपरेशन राउंड और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से 12 विद्यार्थियों का चयन कंपनी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सुन्दर दीप ग्रुप के चेयरमैन महेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुंदरदीप समूह, अखिल अग्रवाल, एस.डी.जी.आई. ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो० (डॉ०) प्रसेंनजीत कुमार, प्रो० वाइस चांसलर पीयूष श्रीवास्तव, आई.जी. पुलिस (से०नि०), रजिस्ट्रार डॉ० राजीव रतन, अमित भारद्वाज, निदेशक (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट), प्रो. (डॉ०) हरीश तलूजा, निदेशक इंजीनियरिंग, प्रो० (डॉ०) दीपा कंवर, उप निदेशक (मैनेजमेंट), होटल मैनेजमेंट के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) हरवीर सिंह, तथा सभी कॉलेजों के निदेशक, विभागाध्यक्ष, और फैकल्टी सदस्यों द्वारा चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
Ghaziabad Colleges
एचआरआईटी यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय ‘पराक्रम’ स्पोर्ट्स मीट 2025 का समापन

आईपीएस आलोक शर्मा रहे मुख्य अतिथि


गाजियाबाद। पराक्रम स्पोर्ट्स मीट 2025 का समापन बड़े धूमधाम से हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस अधिकारी आलोक शर्मा उपस्थित रहे। स्पोर्ट्स मीट का आयोजन विश्वविद्यालय के खेल विभाग द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि आईपीएस आलोक शर्मा ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर जोर देते हुए छात्रों को मानसिक और शारीरिक विकास के लिए नियमित रूप से खेलों में भाग लेने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि खेलों से केवल शारीरिक फिटनेस ही नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, टीम वर्क और संघर्ष की भावना भी उत्पन्न होती है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० डी०के० शर्मा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ०अंजुल अग्रवाल द्वारा स्पोर्ट्स मीट के समापन समारोह में विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और खेल टीमों के विद्यार्थियों ने अपनी जीत का उत्सव मनाया।
एचआरआईटी विश्विद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल अग्रवाल ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया। इन खेलों के उत्सव को सकुशल संपन्न कराने में स्पोर्ट्स कन्वेनर डॉ. नवनीत शर्मा,स्पोर्ट्स आॅफिसर डॉ. नवनीत कुमार शर्मा डीन डॉ. निर्दोष अग्रवाल, हिमांशु,अमित, ट्विंकल,अनुज कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, गौरव शर्मा मानसी,आशीष मिश्रा,डॉ शबनम जैदी,जोगेश सक्सेना,मुलायम सिंह यादव का विशेष योगदान रहा।
Ghaziabad Colleges
वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति ने उत्साह से मनाया होली मिलन समारोह

गाजियाबाद। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति गाजियाबाद ने रविवार को लायन्स नेत्र चिकित्सालय के सभागार में होली मिलन समारोह बड़े उत्साह व जोश से मनाया। समारोह की अध्यक्षता डा. जेएल रैना ने की। सदस्यों ने एक दूसरे को चंदन लगाकर होली की शुभकामनाएं व बधाई दीं।
सर्वप्रथम डा0 दिनेश कुमार द्वारा सदस्यों को नाडी परीक्षण कर आवश्यक उपचार का परामर्श दिया गया। तत्पश्चात समारोह का विधिवत शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ संगीत व नृत्य सेंटर की छात्राओं वंदिता अदिति, इपशिता, प्रिशा,श्रेया, वागीशा द्वारा गणेश वन्दना से हुआ। शहर के जाने माने गायक अजित सिंह अतिथि कलाकार निवेदिता, तोमर व समिति के सदस्य हरिपाल सिंह, बी जी शर्मा,डी के शर्मा,तृप्ति सोनकर, आर के गुप्ता, ध्रुवतारा, पुष्पा शर्मा,सरिता गुप्ता,शशि शर्मा आदि ने पुराने फिल्मी गीतों, गजलों, होली गीतों, हास्य परिहास फुलझडियों तथा कविताओ के माध्यम से सदन का खूब मनोरंजन किया व सदन को संगीतमय बना दिया। बाल कलाकार सरगम, अंशिता, रीदम, जियना व जिनिका ने तो अपनी अपनी प्रस्तुति से सभी को आत्मविभोर कर दिया।
कार्टे डांस व संगीत केंद्र की छात्राओं श्रुति, अनुष्का, यशस्वी, अनीशा, वैभव, शिवांगी, पूर्वी, कावेरी के राधाकृष्ण होली नृत्य व मोबाइल बुरी बला तथा रीदम कत्थक क्लासिस नोएडा की छात्राओं काजल, परिधि, धारा, ईशा, आरोही, मिहिका, मिशिका, विदुशी, नियति, शिरीया, आदिया, प्रिशा, आथीरा, रिधीका, कियाना, वान्या, महीका, रिधी, मीषा, आनाहिता, आहना के महाभारत पर, योद्धा बन गई। बुमन इमपावरमेनट व होली नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा और सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। डाक्टर रैना ने बताया कि समिति सेवाकार्यो के अलावा सदस्यों के मनोरंजन के लिये भी इस प्रकार के सुन्दर कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करती रहती हैं। उन्होने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी उपस्थिति सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन व संचालन रंजनाभार्गव व मंच आलंकरण वी पी रस्तोगी ने किया।
इस अवसर पर काफी संख्या में सदस्य, उनके स्पाउस व मेहमान उपस्थिति रहें आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से वी के शर्मा एलडी शर्मा,वीके भार्गव,रमेश अरोरा,राजश्री रैना, मिथलेश बंसल,सरिता गुप्ता रेखा रस्तोगी, एम बी भारद्वाज,ए के गुप्ता,बी दयाल,आर एन सक्सेना आदि का विशेष सहयोग रहा। राष्ट्रगान के बाद डा. रैना व श्रीमति रैना द्वारा प्रायोजित स्वादिष्ट भोजन के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ।
-
ग़ाजियाबाद12 hours ago
गाजियाबाद में हमलावरों ने खेत में टहल रहे युवक को गोली मारी, बहन और पत्नी पर भी किया हमला
-
Entertainment23 hours ago
Trending Video: villfood Holi festival 2025 full video | এবার হোলির সব থেকে স্বাদের সিদ্ধি বানালাম | Basanta Utsav
-
Entertainment20 hours ago
Trending Video: ||2K വെടല v/s 90’s മൊണ്ണ ||2K vedala/90’s Monna|| Sanju&Lakshmy||Enthuvayith|| Malayalam Comedy||
-
Entertainment16 hours ago
Trending Video: KARIZMA – Guru Randhawa ft. Renuka Panwar | Jsl Singh
-
ग़ाजियाबाद12 hours ago
गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़, ज्वेलरी की दुकान का वांछित चोर पकड़ा गया
-
ग़ाजियाबाद7 hours ago
गाजियाबाद में नहीं थम रहा है थूककांड
-
Tweet12 hours ago
ट्वीट
-
ग़ाजियाबाद7 hours ago
डासना जेल का स्टॉल और मिशन शक्ति, की पाठशाला से दिया जा रहा है 8 साल बेमिसाल का संदेश