Videos

VIDEO BREAKING – इजराइल ने किया ईरान पर जोरदार हमला कई परमाणु केंद्र हुए तबाह

Published

on

https://www.currentcrime.com/wp-content/uploads/2025/06/1002645849.mp4

नई दिल्ली। करंट क्राइम। इजराइल ने शुक्रवार सुबह ईरान पर जोरदार हमला कर दिया। इजरायली सेना ने ईरान की राजधानी तेहरान पर बमों से हमला किया। इसके अलावा ईरानी आर्मी के ठिकानों और परमाणु केंदो पर भी हमले किए गए। इजराइली हमले के बाद ईरान में इमरजेंसी घोषित कर दी गई। इजराइल ने शुक्रवार को कहा कि उसने ईरान पर हमला कर दिया है। तेहरान में विस्फोटों की आवाज़ सुनाई दी। इजराइल ने कहा कि तेहरान पर मिसाइल से हमला किया गया। और वहां परमाणु ठिकानों को भी निशाना बनाएगा। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के मुख्य न्यूक्लियर प्लांट को निशाना बनाया गया। ईरान परमाणु बम बनाने पर काम कर रहा है । ईरान का मुख्य मकसद इजराइल पर हमला करना है, इसलिए आत्मरक्षा के लिए ईरान पर हमला किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version