Lucknow
BIG BREAKING- GHAZIABAD: बैठक में पुलिस ने माना, पासपोर्ट सत्यापन और चरित्र प्रमाण पत्र में इंदिरापुरम की अत्यंत खराब स्थिति
गाजियाबाद। एसीपी ट्रांस हिंडन की ओर से गुरुवार को इंदिरापुरम के बीएसआई और बीपीओ के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी इंदिरापुरम और चौकी प्रभारी शामिल हुए। बैठक में सिटीजन सर्विसेज एवं फीडबैक सेल रिपोर्ट को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इनमें फीडबैक सेल की 15 जून से 30 जून तक की रिपोर्ट के आधार पर ट्रांस हिंडन जोन में कुल 5 प्रकरणों में से 4 पुलिसकर्मियों की शिकायत पाई गई जिसमें थाना इंदिरापुरम में नियुक्त 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय जांच की गई।
बैठक में बताया गया कि पासपोर्ट सत्यापन, चरित्र प्रमाणपत्र आदि में इंदिरापुरम थाने की स्थिति अत्यंत खराब पाई गई। थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि पासपोर्ट व चरित्र प्रमाणपत्र के सत्यापन के लिए किसी को थाना या चौकी पर ना बुलाया जाए। अनावश्यक मांग न की जाए। अपने अपने बीट के संभ्रांत व्यक्ति या सोसाइटी के सदस्य आदि का एक व्हाटसएप गु्रप बनाया जाए, यदि कोई परिवार किसी कारण बाहर गया है तो इसकी सूचना व्हाटसएप ग्रुप पर दी जाए ताकि वहां गश्त बढाई जाए।
बैठक में चौकी प्रभारी, बीएसअई और बीपीओ को निर्देश दिए गए है कि सप्ताह में दो तीन बार अपनी बीट क्षेत्र का अवश्य भ्रमण करें, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त हो सके। थाना चौकी पर जनसुनवाई का रजिस्टर बनाया जाए जिसमें प्रतिदिन जनसुनवाई का विवरण पेश किया जाए। पीडित की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्या का निराकरण किया जाए तथा उनके साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं किया जाए।