नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सार्वजनिक बैठक में बीटा 2 में बाउंडरी वॉल और विवाह हॉल की मरम्मत की मांग
Tricity Today | जन चौपाल
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर बीटा-2 में एक महत्वपूर्ण जन चौपाल का आयोजन किया, जहां स्थानीय निवासियों की लंबित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह की अगुवाई में हुई इस बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने आयोजन की गंभीरता को दर्शाया।
एक्टिव सिटीजन टीम ने उठाया मुद्दा
एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी और स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को प्राधिकरण के समक्ष रखा। इनमें से सबसे गंभीर मुद्दे थे – सेक्टर की टूटी सड़कों का पुनर्निर्माण, अनियमित कचरा संग्रहण, और सीवर की सफाई। इसके अलावा, स्थानीय बाजार की खस्ताहाल स्थिति, सार्वजनिक शौचालयों की दुर्दशा और पार्कों के रखरखाव की समस्याओं का भी जिक्र किया गया।
बाउंड्री वॉल का निर्माण
सेक्टर के बाउंड्री वॉल का निर्माण और ओमेक्स मॉल के नजदीक खाली भूखंड की साफ-सफाई एक बड़ी चिंता का विषय था। बारात घर की मरम्मत और नवीनीकरण की मांग ने सामुदायिक सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता को भी उजागर किया।
समस्याओं के समाधान पर जोर
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक एके सिंह और ओएसडी अभिषेक पाठक ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की।
उपस्थित व्यक्तित्व
बैठक में प्रमुख रूप से रमनपाल सिंह, गौरव तोमर, गोपाल यादव, विकास भाटी, सुंदर भाटी, राकेश पाल, किरनपाल अधाना, संजीव शर्मा, गिरीश जिंदल, देवेंद्र सिंघल, साधना सिन्हा समेत अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। प्राधिकरण की तरफ से सीनियर मैनेजर चेतराम, रामकुमार, विनोद शर्मा, कनुप्रिया और शुभांगी तिवारी ने भी बैठक में सक्रिय भाग लिया।
This content has been rewritten to maintain its essence while ensuring clarity and coherence in presentation.
उत्तर प्रदेश
LIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
उत्तर प्रदेश
सिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा की कमिश्नरेट पुलिस अभी तक सिर कटी लाश की गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
सेक्टर-82 स्थित पुलिस चौकी के पास नाले में एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी। लाश मिलने के 24 घंटे बाद भी पुलिस मृतक महिला की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस ने आसपास की झुग्गियों में रहने वालों से पूछताछ की लेकिन शनिवार दोपहर तक किसी ने मृतक महिला की शिनाख्त नहीं की।
पुलिस का कहना है कि महिला का सिर और दोनों हथेलियां कटी होने से शिनाख्त में परेशानी हो रही है। सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाकर 400 से अधिक सीटीवीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। घटनास्थल से 3 किमी एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। साथ ही 3 दिन में वहां से गुजरे 500 से अधिक वाहनों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है। करीब सात टीमें बनाई गई है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। महिला की पैरों की उंगलियों में बिछुआ पाया गया। ऐसे में पुलिस का मानना है कि महिला शादीशुदा है। शायद पति ने ही हत्या कर लाश फेंक दी हो। करीब 30 वर्षीय विवाहित महिला की गर्दन व हाथ काटकर निर्मम हत्या की गई। महिला का शव सेक्टर-82 कट चौकी के पास निर्वस्त्र हालत में सर्विस रोड के नाले में तैरता मिला। अभी तक कटे अंग नहीं मिले है।
शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए – महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इससे स्पष्ट है कि हत्यारे ने पहचान छिपाने के लिए यह जघन्य अपराध किया है।
उत्तर प्रदेश
सुरक्षा बलों ने कुपवाडा में दो आतंकवादियों को मार गिराया
श्रीनगर। करंट क्राइम। सुरक्षा बलों ने शनिवार तडके जम्मू-कश्मीर में दो आतंकवादियों को मार गिराया। कुपवाड़ा जिले के केरेन सेक्टर में नियंत्रण रेखा यानि एलओसी के पास शुक्रवार देर रात आतंकवादियों के साथ एन्काउंटर शुरू हुआ, जो शनिवार सुबह तक जारी रहा। इस एन्काउंटर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। इलाके में अन्य संभावित घुसपैठियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि केरेन सेक्टर में कुछ आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन इसके जवाब में आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
सेना के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह घुसपैठ सर्दियों से पहले की कोशिश हो सकती है, क्योंकि बर्फबारी शुरू होने पर एलओसी के पास के दर्रे बंद हो जाते हैं, जिसके चलते आतंकवादी संगठन इस समय घुसपैठ की गतिविधियां बढ़ा देते हैं। इलाके को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य आतंकवादी छिपा न हो। हाल के महीनों में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिशों में वृद्धि देखी गई है, जिसे सुरक्षा बलों ने लगातार नाकाम किया है। स्थानीय प्रशासन और सेना स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है।
-
उत्तर प्रदेश9 hours agoसिरकटी महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई पुलिस, सात टीमें लगी है जांच में
-
उत्तर प्रदेश12 hours agoवाराणसी रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को 4 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, कहा-अगली पीढी की नींव तैयार
-
राशिफल10 hours agoकैसा रहेगा आपका आजका दिन, पढ़ें 8 नवंबर 2025 का राशिफल
-
उत्तर प्रदेश11 hours agoहिन्दू समाज में एकता को लेकर बाबा बागेश्वर की पदयात्रा फरीदाबाद पहुंची, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने किया स्वागत
-
ग़ाजियाबाद8 hours agoLIVE : गृहमंत्री अमित शाह की कटिहार, बिहार में चुनावी जनसभा
-
उत्तर प्रदेश5 hours agoLIVE : UP CM Yogi Adityanath : बिहार के अतरी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
-
उत्तर प्रदेश10 hours agoLIVE: सीतामढी, बिहार में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जुटी लाखों की भीड
-
Entertainment6 hours agoसंजय खान की पत्नी का क्यों किया गया हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार?
