मेलबर्न| हॉकी आस्ट्रेलिया (एचए) ने पूर्व खिलाड़ी माइकल यार्क और निकोल हडसन तथा अम्पायर डॉन प्रायर को हाल ऑफ फेम में शामिल करने का फैसला किया है।
पांच नवम्बर को एक आधिकारिक कार्यक्रम में इन तीनों को हाल ऑफ फेम में जगह मिलेगी।
एचए ने इसके अलावा बेहतरीन खिलाड़ी और कोच रहे रिक चार्ल्सवर्थ को आजीवन सदस्य बनाने का भी फैसला किया। चार्ल्सवर्थ ने एक खिलाड़ी के तौर पर 1986 में विश्व कप जीतने वाली टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
कोच के तौर पर चार्ल्सवर्थ ने महिला टीम को दो विश्व कप और एक ओलम्पिक खिताब दिलाया है। वह 2008 में एचए के हाल ऑफ फेम में शामिल किए गए थे।