बॉलीवुड
‘फियर’ के साथ साल का अंत करना शानदार रहा : वेधिका कुमार
![]()
मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री वेधिका कुमार अपनी हालिया रिलीज ‘फियर’ को लेकर उत्साहित हैं। साल के अंत को लेकर अभिनेत्री ने कहा, ‘फियर’ के साथ साल का अंत करना अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद और शानदार रहा।
अभिनेत्री ने आईएएनएस को अपनी हालिया रिलीज ‘फियर’ के साथ इस साल रिलीज अपनी अन्य पांच फिल्मों के बारे में भी बताया।
वेधिका ने कहा, “जब ईश्वर की कृपा होती है, तो जादू होता है। 2023 से मेरी यात्रा ऐसी ही रही है और मैं अपने प्रशंसकों, दुनिया और अपने शुभचिंतकों के प्रति कृतज्ञता से भरी हुई हूं। एक साल में पांच फिल्में रिलीज होना वास्तव में खास है, खासकर जब हर प्रोजेक्ट मुझे अलग-अलग तरीकों से चुनौती देता है और मुझे अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
“साल की मजबूत शुरुआत करना और अब इसे ‘फियर’ के साथ समाप्त करना अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद लगता है। मैं सराहना के लिए आभारी हूं और मुझे उम्मीद है कि यह गति मुझे 2025 में और भी अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी।”
‘फियर’ का ट्रेलर आर. माधवन ने जारी किया था। वेधिका उनके साथ गर्मजोशी से भरा गहरा रिश्ता शेयर करती हैं।
वेधिका की झोली में कई शानदार प्रोजेक्ट हैं। इसमें एक तमिल फिल्म भी शामिल है। वेधिका कुमार मुख्य रूप से तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम करती हैं। अपने शोबिज करियर की शुरुआत में वह ज्यादातर मॉडलिंग असाइनमेंट में दिखाई दीं।
अभिनेत्री को ‘मद्रासी’ में मुख्य भूमिका निभाने के लिए अर्जुन ने संपर्क किया था। ‘मद्रासी’ की रिलीज के बाद, वेधिका को हिंदी फिल्म ‘जय संतोषी मां’ में एक भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन फिल्म नहीं बन पाई। वेधिका ने साउथ इंडियन फिल्मों में काम करना जारी रखा और कई शानदार फिल्में दीं।
वेधिका ने ‘मुनि’, ‘विजयदशमी’, ‘शिवकाशी’, ‘कलाई’ जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी हालिया रिलीज ‘फियर’ मेंटल हेल्थ के विषय पर बनी फिल्म है। फिल्म में वेधिका ने मुख्य किरदार सिंधु का किरदार निभाया है, जो बचपन से ही मानसिक समस्याओं से ग्रस्त है। उसे लगता है कि कोई उसे मारना चाहता है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, रहस्य गहराता जाता है।
–आईएएनएस
एमटी/सीबीटी
Entertainment
विक्की कौशल और कटरीना के घर आया नन्हा राजकुमार, 42 साल की उम्र में कटरीना बनीं मां
मुंबई। करंट क्राइम। बॉलीवुड की हॉट जोडी विक्की कौशल और कटरीना कैफ के घर नन्हा राजकुमार आया है। जी हां, यह जोडी अब पैरेंट्स बन गई है। कटरीना ने शुक्रवार को नन्हे राजकुमार को जन्म दिया है। 42 साल की उम्र में कटरीना ने बच्चे को जन्म दिया।
विक्की कौशल और कटरीना ने फैंस को यह जानकारी दी। उन्होंने इंस्टा पर लिखा की कटरीना ने खुशखबरी देते हुए बताया है कि दोनों पेरेंट्स बन गए हैं। विक्की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि मैं ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं।
विक्की कौशल ने फैन्स को खुशखबरी देते हुए लिखा- हमारी खुशियों का खिलौना इस दुनिया में आ चुका है। हम दोनों ही खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं, क्योंकि वो हमारी हैप्पीनेस है और हम भगवान का शुक्रिया अदा भी करते हैं कि उन्होंने जीवन में बेटे को दिया है। 7 नवंबर 2025, कटरीना और विक्की।
खबर आते ही सिर्फ फैन्स ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त भी कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।
अब सभी उम्मीद कर रहे हैं कि कपल जल्द ही बेबी की झलक उनके साथ शेयर करें।
Entertainment
जिसको चाहती थी उसी की पुण्यतिथि पर दुनिया को रूखसत किया इस मशहूर अभिनेत्री ने
मुंबई। Current Crime : सातवें और आठवें दशक की मशहूर अभिनेत्री व गायिका सुलक्षणा पंडित अब इस दुनिया में नहीं रही। वह 71 साल की थीं। उनका पूरा परिवार संगीत से जुडा रहा। उनके भाई और संगीतकार ललित पंडित ने कहा कि दिल का दौरा पड जाने से सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया है।
12 जुलाई, 1954 को जन्मी सुलक्षणा ने जितेंद्र, विनोद मेहरा के साथ कई हिट फिल्में दी है। सुलक्षणा ने मात्र नौ वर्ष की उम्र से संगीत सीखना आरंभ कर दिया था। उन्होंने चलते-चलते, उलझन, अपनापन समेत कई फिल्मों में गाना गाया था। साल 1975 में फिल्म ’संकल्प’ का गीत ’तू ही सागर है तू ही किनारा’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गायिका का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। वहीं उलझन, संकल्प, राजा, हेराफेरी, संकोच, अपनापन, खानदान और वक्त समेत अनेक फिल्मों में उन्होंने अभिनय भी किया था। उनका पहला गाना तकदीर (1967) फिल्म में लता मंगेशकर के साथ सात समुंदर पार से.. था।
उन्होंने किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के साथ संगीत समारोहों में भी गाया। दूर का राही (1971) फिल्म के लिए उन्होंने किशोर कुमार के साथ बेकरार दिल तू गाए जा.. गाया, जिसे तनुजा पर फिल्माया गया था। सुलक्षणा आजीवन अविवाहित रहीं।
उन्होंने अपनी पहली फिल्म उलझन (1975) में अभिनेता संजीव कुमार के साथ स्क्रीन साझा किया था और अपना दिल हार गई थीं। वह उनसे शादी करना चाहती थीं।
हालांकि, संजीव ने उनके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। यह महज संयोग है कि उनका निधन छह नवंबर को उसी दिन हुआ है, जिस दिन संजीव कुमार की पुण्यतिथि होती है।
उत्तर प्रदेश
नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसानों ने फिर दिया धरना, कहा-जब तक कोई बात नहीं होती, तब तक जारी रहेगा आंदोलन
नोएडा। Current Crime : अपनी मांगों को लेकर किसानों ने सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने पहले से ही 3 नवंबर को नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर धरना देने का ऐलान किया था। इसी के तहत सोमवार सुबह से ही किसानों का प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचना शुरू हो गया था। दोपहर तक बडी संख्या में किसान पहुंच गए थे। पिछले सप्ताह भी किसानों ने प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर धरना दिया था।
इस बीच किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई।
भारतीय किसान यूनियन से जुडे किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों के रूख को देखते हुए बातचीत की संभावना बढ गई है। हालांकि शाम तक बातचीत के लिए प्राधिकरण से अधिकारी नहीं पहुंचे लेकिन पुलिस अधिकारी पहुंचे थे। किसानों ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में आबादी विनियमितिकरण, दस प्रतिशत प्लॉट का आवंटन, किसान कोटे में दिए गए प्लॉट पर कब्जा दिलाना और गांवों का विकास सेक्टरों की तर्ज पर करवाना शामिल है। जब तक इन पर कोई राय नहीं बनती है तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
-
राशिफल8 hours agoआज कई राशियों के पूरे होंगे अधूरे काम, जानें क्या है आपके राशिफल में
-
Entertainment7 hours agoजिसको चाहती थी उसी की पुण्यतिथि पर दुनिया को रूखसत किया इस मशहूर अभिनेत्री ने
-
उत्तर प्रदेश6 hours agoLIVE: UP Chief Minister Yogi Adityanath : बिहार के रक्सौल विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
-
उत्तर प्रदेश5 hours agoसुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश, स्कूलों-अस्पतालों के पास से हटाए जाएं आवारा कुत्ते, एक्सप्रेसवे-हाइवे से मवेशी, 8 हफ्तों का दिया समय
-
उत्तर प्रदेश6 hours agoसपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने दी लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, देखें VIDEO
-
उत्तर प्रदेश9 hours agoकई जिलों के वांछित 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को यूपी एसटीएफ ने एन्काउंटर में मार गिराया
-
उत्तर प्रदेश9 hours agoLIVE: UP CM Yogi Adityanath from Lucknow: राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम
-
उत्तर प्रदेश8 hours agoLIVE: PM Modi inaugurates year-long commemoration of 150 years of the National Song “Vande Mataram”
