बॉलीवुड
शो ‘द व्हील ऑफ द टाइम सीजन 3’ के टीजर और रिलीज की तारीख से उठा पर्दा
![]()
मुंबई, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। सीरीज ‘द व्हील ऑफ टाइम’ के सीजन 3 का टीजर और रिलीज की तारीख प्राइम वीडियो ने जारी कर दी है।
तीसरे सीजन का प्रीमियर 13 मार्च 2025 को वैश्विक स्तर पर होगा। टीजर का खुलासा ब्राजील के साओ पाउलो में सीसीएक्सपी24 के थंडर स्टेज पर किया गया। शो के रनर राफे जुडकिंस और कास्ट मेंबर जोशा स्ट्रैडोव्स्की (रैंड अल’थोर) और मैडेलीन मैडेन (एग्वेने अल’वेरे) ने एक पैनल में भाग लिया, जिसमें होस्ट एलाइन डिनिज और इकारो कादोशी के साथ एक मजेदार और व्यावहारिक बातचीत हुई।
उन्होंने सीरीज के आगामी एक्शन का पूर्वावलोकन किया और बताया कि प्रशंसकों के पसंदीदा पात्र क्या करने वाले हैं। टीजर एक बदलती दुनिया को दर्शाता है, जहां शैडो जड़ें जमा चुका है। लाइट और डार्क के बीच की लड़ाई इतनी महत्वपूर्ण हो गई है कि अंधेरे से रैंड की रक्षा के लिए मोइरेन और एग्वेन कुछ भी करने से नहीं चूकेंगे।
यह शो रॉबर्ट जॉर्डन द्वारा लिखित फैंटेसी पुस्तक श्रृंखला ‘द व्हील ऑफ टाइम’ का एक रूपांतरण है, जिसमें एक साधारण किसान के बेटे रैंड अल’थोर को पता चलता है कि वह ड्रैगन रीबॉर्न है, जो इतिहास का एक खतरनाक पात्र है जो दुनिया को बचाने …या मिटाने के लिए बना है।
सीजन दो एक ऐसे बिंदु पर समाप्त हुआ जहां रैंड फाल्मे में इश्माएल को हराने के बाद अपने दोस्तों से मिलता है और उसे ड्रैगन रीबॉर्न घोषित किया जाता है।
शो के तीसरे सीजन में रैंड और उनके दोस्तों को कई नए खतरों का सामना करना पड़ेगा, जिनमें से उनके कुछ पुराने दुश्मन हैं जो वापस आ चुके हैं। इसमें लैंफियर की वापसी भी एक महत्वपूर्ण मोड़ होगी, क्योंकि उसका रैंड के साथ संबंध एक महत्वपूर्ण विकल्प को चिह्नित करेगा जो दोनों के लिए खास होगा।
द व्हील ऑफ टाइम सीरीज में कई प्रतिभाशाली अभिनेताओं ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। रोजामुंड पाइक (साल्टबर्न, गॉन गर्ल) ने मोइरेन डैमोड्रेड की भूमिका में, डैनियल हेनी (क्रिमिनल माइंड्स) अल’लान मंड्रागोरन की भूमिका में, जोशा स्ट्रैडोव्स्की (ग्रैन टूरिज्मो) रैंड अल’थोर की भूमिका में है। इसके अलावा रॉबिन्स (पावर रेंजर्स निंजा स्टील) ने निनाएव अल’मीरा की भूमिका निभाई है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एकेजे
Entertainment
विक्की कौशल और कटरीना के घर आया नन्हा राजकुमार, 42 साल की उम्र में कटरीना बनीं मां
मुंबई। करंट क्राइम। बॉलीवुड की हॉट जोडी विक्की कौशल और कटरीना कैफ के घर नन्हा राजकुमार आया है। जी हां, यह जोडी अब पैरेंट्स बन गई है। कटरीना ने शुक्रवार को नन्हे राजकुमार को जन्म दिया है। 42 साल की उम्र में कटरीना ने बच्चे को जन्म दिया।
विक्की कौशल और कटरीना ने फैंस को यह जानकारी दी। उन्होंने इंस्टा पर लिखा की कटरीना ने खुशखबरी देते हुए बताया है कि दोनों पेरेंट्स बन गए हैं। विक्की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि मैं ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं।
विक्की कौशल ने फैन्स को खुशखबरी देते हुए लिखा- हमारी खुशियों का खिलौना इस दुनिया में आ चुका है। हम दोनों ही खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं, क्योंकि वो हमारी हैप्पीनेस है और हम भगवान का शुक्रिया अदा भी करते हैं कि उन्होंने जीवन में बेटे को दिया है। 7 नवंबर 2025, कटरीना और विक्की।
खबर आते ही सिर्फ फैन्स ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त भी कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।
अब सभी उम्मीद कर रहे हैं कि कपल जल्द ही बेबी की झलक उनके साथ शेयर करें।
Entertainment
जिसको चाहती थी उसी की पुण्यतिथि पर दुनिया को रूखसत किया इस मशहूर अभिनेत्री ने
मुंबई। Current Crime : सातवें और आठवें दशक की मशहूर अभिनेत्री व गायिका सुलक्षणा पंडित अब इस दुनिया में नहीं रही। वह 71 साल की थीं। उनका पूरा परिवार संगीत से जुडा रहा। उनके भाई और संगीतकार ललित पंडित ने कहा कि दिल का दौरा पड जाने से सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया है।
12 जुलाई, 1954 को जन्मी सुलक्षणा ने जितेंद्र, विनोद मेहरा के साथ कई हिट फिल्में दी है। सुलक्षणा ने मात्र नौ वर्ष की उम्र से संगीत सीखना आरंभ कर दिया था। उन्होंने चलते-चलते, उलझन, अपनापन समेत कई फिल्मों में गाना गाया था। साल 1975 में फिल्म ’संकल्प’ का गीत ’तू ही सागर है तू ही किनारा’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गायिका का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। वहीं उलझन, संकल्प, राजा, हेराफेरी, संकोच, अपनापन, खानदान और वक्त समेत अनेक फिल्मों में उन्होंने अभिनय भी किया था। उनका पहला गाना तकदीर (1967) फिल्म में लता मंगेशकर के साथ सात समुंदर पार से.. था।
उन्होंने किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के साथ संगीत समारोहों में भी गाया। दूर का राही (1971) फिल्म के लिए उन्होंने किशोर कुमार के साथ बेकरार दिल तू गाए जा.. गाया, जिसे तनुजा पर फिल्माया गया था। सुलक्षणा आजीवन अविवाहित रहीं।
उन्होंने अपनी पहली फिल्म उलझन (1975) में अभिनेता संजीव कुमार के साथ स्क्रीन साझा किया था और अपना दिल हार गई थीं। वह उनसे शादी करना चाहती थीं।
हालांकि, संजीव ने उनके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। यह महज संयोग है कि उनका निधन छह नवंबर को उसी दिन हुआ है, जिस दिन संजीव कुमार की पुण्यतिथि होती है।
उत्तर प्रदेश
नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसानों ने फिर दिया धरना, कहा-जब तक कोई बात नहीं होती, तब तक जारी रहेगा आंदोलन
नोएडा। Current Crime : अपनी मांगों को लेकर किसानों ने सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने पहले से ही 3 नवंबर को नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर धरना देने का ऐलान किया था। इसी के तहत सोमवार सुबह से ही किसानों का प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचना शुरू हो गया था। दोपहर तक बडी संख्या में किसान पहुंच गए थे। पिछले सप्ताह भी किसानों ने प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर धरना दिया था।
इस बीच किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई।
भारतीय किसान यूनियन से जुडे किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों के रूख को देखते हुए बातचीत की संभावना बढ गई है। हालांकि शाम तक बातचीत के लिए प्राधिकरण से अधिकारी नहीं पहुंचे लेकिन पुलिस अधिकारी पहुंचे थे। किसानों ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में आबादी विनियमितिकरण, दस प्रतिशत प्लॉट का आवंटन, किसान कोटे में दिए गए प्लॉट पर कब्जा दिलाना और गांवों का विकास सेक्टरों की तर्ज पर करवाना शामिल है। जब तक इन पर कोई राय नहीं बनती है तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
-
राशिफल13 hours agoआज कई राशियों के पूरे होंगे अधूरे काम, जानें क्या है आपके राशिफल में
-
Entertainment13 hours agoजिसको चाहती थी उसी की पुण्यतिथि पर दुनिया को रूखसत किया इस मशहूर अभिनेत्री ने
-
उत्तर प्रदेश11 hours agoसुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश, स्कूलों-अस्पतालों के पास से हटाए जाएं आवारा कुत्ते, एक्सप्रेसवे-हाइवे से मवेशी, 8 हफ्तों का दिया समय
-
उत्तर प्रदेश12 hours agoLIVE: UP Chief Minister Yogi Adityanath : बिहार के रक्सौल विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
-
उत्तर प्रदेश11 hours agoसपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने दी लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, देखें VIDEO
-
उत्तर प्रदेश15 hours agoकई जिलों के वांछित 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को यूपी एसटीएफ ने एन्काउंटर में मार गिराया
-
Entertainment12 hours agoविक्की कौशल और कटरीना के घर आया नन्हा राजकुमार, 42 साल की उम्र में कटरीना बनीं मां
-
उत्तर प्रदेश14 hours agoLIVE: UP CM Yogi Adityanath from Lucknow: राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम
