विदेश

सीरिया : विद्रोहियों के साथ संघर्ष के बीच राष्ट्रपति ने सैन्य कर्मियों का वेतन 50 फीसदी बढ़ाया

Published

on

दमिश्क, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने सैन्य कर्मियों के वेतन में 50 प्रतिशत की वृद्धि का आदेश जारी किया। ये ऐलान ऐसे समय में किया गया जब सरकारी बल, उत्तरी और मध्य सीरिया में कई मोर्चों पर विद्रोही गुटों के साथ भीषण लड़ाई में लगे हुए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, सैलरी हाइक सभी सैन्य कर्मियों पर लागू होगी। वेतन वृद्धि आदेश जारी होने की तारीख से उनके मूल वेतन में जोड़ दी जाएगी।

सैलरी हाइक ऐसे समय में की गई जब सीरियाई सरकारी सेना हामा, अलेप्पो और इदलिब प्रांतों सहित प्रमुख क्षेत्रों में विद्रोही गुटों के खिलाफ अभियान तेज कर रही है।

विद्रोही गुटों ने पिछले सप्ताह से उत्तरी सीरिया पर अपने हमले तेज कर दिए हैं और सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर कब्ज़ा कर लिया है।

20 दिसंबर, 2023 को, अल-असद ने मिलिट्री एयरक्राफ्ट के पायलट अधिकारियों के लिए हवाई भत्ते का प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया था। निर्णय के अनुसार, निर्धारित मासिक वेतन का प्रतिशत 4 से बढ़कर 35 प्रतिशत हो गया।

ये बढ़ोतरी 13 वर्षों के सैन्य अभियानों के बाद सैन्य संस्थान को पुनर्गठित करने के अल-असद के प्रयासों का हिस्सा है।

पिछले वर्ष, सीरियाई शासन ने सैन्य संस्थान से संबंधित कई फैसले लिए।

रक्षा मंत्रालय में सामान्य प्रशासन के निदेशक मेजर जनरल अहमद सुलेमान ने अलीखबरिया सीरिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कहा, कि इन फैसलों का उद्देश्य ‘बशर अल-असद के आदेश से एक आधुनिक, उन्नत पेशेवर सेना’ की स्थापना करना है।

–आईएएनएस

एमके/

Trending

Exit mobile version