Connect with us

विदेश

रूस ने कोंडोर-एफकेए रडार सैटेलाइट किया लांच

Published

on

व्लादिवोस्तोक, 30 नवंबर (आईएएनएस)। रूस ने शनिवार सुबह देश के सुदूर पूर्व की वोस्टोचनी कॉस्मोड्रोम से सोयुज-2.1ए रॉकेट को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। रॉकेट ने कोंडोर-एफकेए नंबर 2 रडार सैटेलाइट को लक्षित कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्नत रडार प्रौद्योगिकी से लैस, कोंडोर-एफकेए उपग्रहों ने ऑल-वेदर, राउंड-द-क्लॉक अर्थ ऑब्जर्वेशन के लिए देश को सक्षम बना दिया है।

रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रॉस्कॉस्मॉस ने एक बयान में घोषणा की, “दूसरा रडार सैटेलाइट, कोंडोर-एफकेए, ऑर्बिट तक पहुंच गया है! लॉन्च सिस्टम ने योजना के अनुसार काम किया।”

ऑप्टिकल उपग्रहों के विपरीत, कोंडोर-एफकेए श्रृंखला बादलों के पार से भी धरती पर नजर रख सकती है और अंधेरे में काम कर सकती है। अपनी इस खूबी की वजह से ये सेटेलाइट विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए बहुत सक्षम हैं। इन कार्यों में मैपिंग, पर्यावरण निगरानी, ​​प्राकृतिक संसाधन अन्वेषण, और मार्गदर्शक जहाजों को बर्फ से ढंके मार्गों पर गाइड करना शामिल है, जैसे कि उत्तरी ध्रुवीय रातों के दौरान समुद्री मार्ग में।

एनपीओ माशिनोस्ट्रॉयोनिया डिजाइन ब्यूरो द्वारा विकसित कोंडोर श्रृंखला के इन सेटेलाइटों ने अपनी स्थापना के बाद से लगातार प्रगति की है। पहले दो उपग्रहों को 2013 और 2014 में लॉन्च किया गया था, जबकि कोंडोर-एफकेए नंबर 1 ने 2023 में कक्षा में प्रवेश किया था। वर्तमान में दो और उपग्रह निर्माणाधीन हैं, जिसमें तीसरा कोंडोर-एफकेए 2026 में लॉन्च किया जाएगा।

प्रत्येक कोंडोर-एफकेए उपग्रह का वजन लगभग 1,050 किलोग्राम होता है और इसकी लाइफ पांच साल की होती है।

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे

Continue Reading

विदेश

वानुअतु की राजधानी पोर्ट विला में 7.4 तीव्रता का भूकंप आने से भारी नुकसान

Published

on

सिडनी, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। दक्षिण प्रशांत महासागरीय देश वानुअतु की राजधानी पोर्ट विला में मंगलवार को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे राजनयिक मिशन सहित कुछ इमारतों को ‘काफी नुकसान’ हुआ।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप वानुअतु की राजधानी पोर्ट विला से 30 किलोमीटर पश्चिम में स्थानीय समयानुसार 12:47 बजे आया, जिसकी गहराई 43 किलोमीटर थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ऑस्ट्रेलियाई प्रसारण निगम (एबीसी) के हवाले से बताया कि वानुअतु में आए भूकंप के बाद पोर्ट विला के एक अस्पताल में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और सामूहिक नुकसान की संख्या के लिए आपातकालीन व्यवस्था की गई।

गार्जियन ऑस्ट्रेलिया ने बताया, संचार व्यवस्था बाधित होने, फोन लाइन्स और सरकारी वेबसाइट्स के बंद होने के कारण नुकसान की सीमा के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन भूकंप के कुछ घंटों बाद ही सोशल मीडिया पर व्यापक विनाश की खबरें सामने आने लगी।

फिजी में रेड क्रॉस के प्रवक्ता ने बताया कि जमीन पर मौजूद कर्मचारी काफी नुकसान की रिपोर्ट कर रहे हैं। वानुअतु प्रसारण और टेलीविजन निगम के कई फुटेज में विला सेंट्रल अस्पताल के बाहर भीड़ दिखाई दे रही है, जो घायल लोगों को स्ट्रेचर पर उठा रही है।

गार्जियन ऑस्ट्रेलिया ने पोर्ट विला में रहने वाले पत्रकार डैन मैकगैरी के हवाले से कहा कि उन्होंने अस्पताल के बाहर तीन लोगों को “स्पष्ट रूप से संकट में” देखा। मैकगैरी ने कहा, “यह मेरे द्वारा वानुअतु और प्रशांत द्वीप समूह में रहने के दौरान 21 वर्षों में अनुभव किया गया सबसे भयंकर भूकंप था। मैंने बहुत सारे बड़े भूकंप देखे हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा।”

एबीसी ने बताया कि भूकंप में ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस और न्यूजीलैंड के दूतावास भवन क्षतिग्रस्त हो गए। न्यूजीलैंड के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि न्यूजीलैंड के उच्चायोग भवन, जो अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटिश मिशनों के साथ स्थित हैं, उसे काफी नुकसान पहुंचा है।

–आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

Continue Reading

विदेश

तीसरा चीन-हिंद महासागर नील आर्थिक विकास और सहयोग मंच आयोजित

Published

on

बीजिंग, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। तीसरा चीन-हिंद महासागर नील आर्थिक विकास और सहयोग मंच 16 दिसंबर को दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग में उद्घाटित हुआ। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष वांग योंग ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और मुख्य भाषण दिया।

उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि चीन और हिंद महासागर क्षेत्र के देशों सहित सभी संबंधित पक्षों के संयुक्त प्रयासों से, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तावित “साझा भविष्य वाला समुद्री समुदाय” एक चीनी पहल से एक अंतरराष्ट्रीय सहमति तक और एक नीली अवधारणा से व्यावहारिक कार्यों तक विकसित हो रहा है।

वांग योंग ने आगे कहा कि चीन अन्य देशों के साथ व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने, सतत महासागर विकास पर आम सहमति को मजबूत करने, समुद्री वार्ता और परामर्श को मजबूत करने, समुद्री संस्कृति की आपसी सीख को बढ़ावा देने, नीले आर्थिक विकास सहयोग को बढ़ावा देने, मनुष्य और महासागर के सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व को साकार करने के लिए नए और बड़े योगदान देने के लिए इच्छुक है।

बता दें कि तीसरा चीन-हिंद महासागर नील आर्थिक विकास और सहयोग मंच का विषय “नीले हिंद महासागर का भविष्य : ग्लोबल साउथ में विकास प्रथाएं” है। इसमें 50 से ज्यादा देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 300 से अधिक मेहमानों ने भाग लिया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

Continue Reading

विदेश

चीन-अमेरिका वित्तीय कार्य ग्रुप की 7वीं बैठक आयोजित हुई

Published

on

बीजिंग, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन अमेरिका वित्तीय कार्य ग्रुप की 7वीं बैठक 15 से 16 दिसंबर को पूर्वी चीन के नानचिंग शहर में आयोजित हुई। इसमें चीनी राजकीय वित्तीय निगरानी और प्रबंधन प्राधिकरण, चीनी सिक्योरिटीज़ नियमावली आयोग, अमेरिकी फेडरल रिज़र्व, अमेरिकी सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज आयोग आदि विभागों ने भाग लिया।

दोनों पक्षों ने चीन और अमेरिका की आर्थिक व वित्तीय स्थिति और मौद्रिक नीति, वित्तीय स्थिरता व निगरानी, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय शासन, सिक्योरिटीज़ व पूंजी बाजार, मनी लॉन्ड्रिंग व आतंकवादी वित्त पोषण के विरोध और समान चिंता वाले वित्तीय मुद्दों पर पेशेवर, व्यावहारिक, ईमानदार और रचनात्मक संवाद किया।

बैठक में तकनीकी विशेषज्ञ ग्रुप की रिपोर्ट भी सुनी गई। दोनों पक्षों ने स्थानीय सरकार और निगरानी संस्था के साथ भी बैठक की। चीनी पक्ष ने संबंधित सवालों पर अपनी चिंता व्यक्त की। इस बैठक की उपलब्धि के रूप में चीनी राजकीय वित्तीय निगरानी और प्रबंधन प्राधिकरण ने अमेरिकी संघीय बीमा कार्यालय के साथ बीमा उद्योग के आदान-प्रदान व सहयोग के संशोधित मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

Continue Reading
Advertisement

Trending