Connect with us

बॉलीवुड

गोवा में नाइट शिफ्ट कर रहीं परिणीति चोपड़ा, शेयर की झलक

Published

on

मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस) । फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा गोवी में अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी नाइट शिफ्ट की एक झलक शेयर की है।

रविवार को ‘केसरी’ फेम परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर कई खूबसूरत तस्वीरों की झलक दिखाई और लिखा, “चलो नाइट शिफ्ट करें” साथ में उनके नाम वाली स्क्रिप्ट भी दिखाई दे रही है। इससे पहले ‘इश्कजादे’ अभिनेत्री ने अपनी कैंडिड फोटो पोस्ट की और लिखा, मैं 8 घंटे सोई, लेकिन ऐसा लग रहा कि केवल 4 घंटे ही सोई।

इस बीच परिणीति चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री पिछली बार इम्तियाज अली के निर्देशन में तैयार बायोपिक ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आई थीं। परिणीति की झोली में और भी कई फिल्में हैं। इस लिस्ट में अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही मोस्ट अवेटेड थ्रिलर ‘सनकी’ भी है। फिल्म में चोपड़ा के साथ वरुण धवन नजर आएंगे।

इसके अलावा परिणीति के पास करण शर्मा निर्देशित ‘शिद्दत 2’ भी है। फिल्म में उनके साथ सनी कौशल और अमायरा दस्तूर लीड रोल में नजर आएंगे। शिद्दत 2 अगले साल की शुरुआत में रिलीज हो सकती है। फिल्म मेकर्स ने अभी तक रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है। फिल्म के पहले भाग में कौशल, मोहित रैना, डायना पेंटी, अर्जुन सिंह और राधिका मदान ने अभिनय किया था।

परिणीति चोपड़ा ने अपना एक व्लॉग भी शुरू किया है, जिसकी झलक दिखाते हुए उन्होंने बताया कि वह कई देशों के दौरे पर निकली हैं।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

Entertainment

Trending Video: Our New Car DEFENDER met with an Accident PRANK😂

Published

on


Continue Reading

Entertainment

Trending Video: The RajaSaab Telugu Teaser | Prabhas | Maruthi | Thaman | TG Vishwa Prasad | Dec 5 2025

Published

on


Continue Reading

Entertainment

Trending Video: #ChempaneerPoovuPromo ഇനി ഇവൾ ഈ ഏട്ടന് പ്രീയപ്പെട്ടവളോ ?

Published

on


Continue Reading

Trending