बॉलीवुड
जैजी बी, हनी सिंह ने दिल्ली में एपी ढिल्लों की धमाकेदार प्रस्तुति में लगा दिया चार चांद
![]()
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। पंजाबी संगीत सनसनी एपी ढिल्लों ने अपने ब्राउनप्रिंट इंडिया टूर के तहत राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तुति दी। उनके साथ रैपर यो यो हनी सिंह और जैजी बी ने भी स्टेज पर चार चांद लगा दिए।
यह कॉन्सर्ट 14 दिसंबर को नई दिल्ली के आईजी स्टेडियम में हुआ। इसकी शुरुआत वायरल सेंसेशन जोश बरार के शानदार ओपनिंग सेट से हुई। इसके बाद पंजाबी हिटमेकर ने स्टेज पर आकर दो घंटे तक धमाकेदार परफॉर्मेंस दी, जिसने 20 हजार से ज्यादा लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अपने प्रदर्शन के बारे में ढिल्लों ने कहा: “तीन साल बाद भारत वापस आना अवास्तविक लगा। इतने सारे लोगों को मेरे साथ-साथ मेरे गीत गाते देखना वास्तव में अच्छा लगा। यह एक ऐसा पल जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। इस रात को संभव बनाने वाले सभी लोगों का शुक्रिया।”
उन्होंने अपने 25 ट्रैक की प्रस्तुति दी, जिसमें पसंदीदा गीत ‘दिल नू’, ‘डिजायर्स’, ‘इनसेन’ और ‘एक्सक्यूज’ के साथ नए हिट गीतों जैसे ‘बोरा बोरा’, ‘आफ्टर मिडनाइट’, ‘स्वीट फ्लावर’ और ‘ओल्ड मनी’ शामिल थे।
एपी ढिल्लों के प्रदर्शन को एक शानदार प्रोडक्शन डिजाइन ने 360 डिग्री स्टेज, आतिशबाजी, फुलझड़ियां, स्ट्रीमर, एलईडी बॉल ड्रॉप, जाइलो बैंड, सीओ 2 जेट और लपटों के साथ और भी बेहतर बना दिया।
हालांकि सबसे बड़ी बात यह रही कि यो यो हनी सिंह और जैजी बी ने भी मंच पर आकर सबको चौंका दिया। वे एपी ढिल्लों और शिंदा कहलों के साथ मंच पर शामिल हुए। साथ में उन्होंने ‘मिलियनेयर’, ‘दिस पार्टी गेटिंग हॉट’, ‘दिल लुटेया’ और ‘315’ पर परफॉर्म किया।
व्हाइट फॉक्स इंडिया के सह-संस्थापक अमन कुमार ने कहा, “ब्राउनप्रिंट इंडिया टूर की शुरुआत अविश्वसनीय रही है। मुंबई और दिल्ली के शो ने उल्लेखनीय रूप से उच्च मानक स्थापित किए हैं, और हमें उम्मीद है कि यह चंडीगढ़ तक जारी रहेगी।”
यह यात्रा अंतिम पड़ाव के रूप में चंडीगढ़ पहुंचेगी।
ढिल्लों के पांच सिंगल्स ऑफिशियल चार्ट्स कंपनी यूके एशियन और पंजाबी चार्ट्स पर शीर्ष पर हैं, जबकि “मजहेल” और “ब्राउन मुंडे” बिलबोर्ड चार्ट्स में शीर्ष पर हैं। ढिल्लों, अपने लेबल-साथियों गुरिंदर गिल, शिंदा कहलों और गमिनक्सर के साथ मिलकर एक समूह के रूप में काम करते हैं।
–आईएएनएस
एकेएस/एकेजे
Entertainment
विक्की कौशल और कटरीना के घर आया नन्हा राजकुमार, 42 साल की उम्र में कटरीना बनीं मां
मुंबई। करंट क्राइम। बॉलीवुड की हॉट जोडी विक्की कौशल और कटरीना कैफ के घर नन्हा राजकुमार आया है। जी हां, यह जोडी अब पैरेंट्स बन गई है। कटरीना ने शुक्रवार को नन्हे राजकुमार को जन्म दिया है। 42 साल की उम्र में कटरीना ने बच्चे को जन्म दिया।
विक्की कौशल और कटरीना ने फैंस को यह जानकारी दी। उन्होंने इंस्टा पर लिखा की कटरीना ने खुशखबरी देते हुए बताया है कि दोनों पेरेंट्स बन गए हैं। विक्की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि मैं ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं।
विक्की कौशल ने फैन्स को खुशखबरी देते हुए लिखा- हमारी खुशियों का खिलौना इस दुनिया में आ चुका है। हम दोनों ही खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं, क्योंकि वो हमारी हैप्पीनेस है और हम भगवान का शुक्रिया अदा भी करते हैं कि उन्होंने जीवन में बेटे को दिया है। 7 नवंबर 2025, कटरीना और विक्की।
खबर आते ही सिर्फ फैन्स ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त भी कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।
अब सभी उम्मीद कर रहे हैं कि कपल जल्द ही बेबी की झलक उनके साथ शेयर करें।
Entertainment
जिसको चाहती थी उसी की पुण्यतिथि पर दुनिया को रूखसत किया इस मशहूर अभिनेत्री ने
मुंबई। Current Crime : सातवें और आठवें दशक की मशहूर अभिनेत्री व गायिका सुलक्षणा पंडित अब इस दुनिया में नहीं रही। वह 71 साल की थीं। उनका पूरा परिवार संगीत से जुडा रहा। उनके भाई और संगीतकार ललित पंडित ने कहा कि दिल का दौरा पड जाने से सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया है।
12 जुलाई, 1954 को जन्मी सुलक्षणा ने जितेंद्र, विनोद मेहरा के साथ कई हिट फिल्में दी है। सुलक्षणा ने मात्र नौ वर्ष की उम्र से संगीत सीखना आरंभ कर दिया था। उन्होंने चलते-चलते, उलझन, अपनापन समेत कई फिल्मों में गाना गाया था। साल 1975 में फिल्म ’संकल्प’ का गीत ’तू ही सागर है तू ही किनारा’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गायिका का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। वहीं उलझन, संकल्प, राजा, हेराफेरी, संकोच, अपनापन, खानदान और वक्त समेत अनेक फिल्मों में उन्होंने अभिनय भी किया था। उनका पहला गाना तकदीर (1967) फिल्म में लता मंगेशकर के साथ सात समुंदर पार से.. था।
उन्होंने किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के साथ संगीत समारोहों में भी गाया। दूर का राही (1971) फिल्म के लिए उन्होंने किशोर कुमार के साथ बेकरार दिल तू गाए जा.. गाया, जिसे तनुजा पर फिल्माया गया था। सुलक्षणा आजीवन अविवाहित रहीं।
उन्होंने अपनी पहली फिल्म उलझन (1975) में अभिनेता संजीव कुमार के साथ स्क्रीन साझा किया था और अपना दिल हार गई थीं। वह उनसे शादी करना चाहती थीं।
हालांकि, संजीव ने उनके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। यह महज संयोग है कि उनका निधन छह नवंबर को उसी दिन हुआ है, जिस दिन संजीव कुमार की पुण्यतिथि होती है।
उत्तर प्रदेश
नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसानों ने फिर दिया धरना, कहा-जब तक कोई बात नहीं होती, तब तक जारी रहेगा आंदोलन
नोएडा। Current Crime : अपनी मांगों को लेकर किसानों ने सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने पहले से ही 3 नवंबर को नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर धरना देने का ऐलान किया था। इसी के तहत सोमवार सुबह से ही किसानों का प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचना शुरू हो गया था। दोपहर तक बडी संख्या में किसान पहुंच गए थे। पिछले सप्ताह भी किसानों ने प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर धरना दिया था।
इस बीच किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई।
भारतीय किसान यूनियन से जुडे किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों के रूख को देखते हुए बातचीत की संभावना बढ गई है। हालांकि शाम तक बातचीत के लिए प्राधिकरण से अधिकारी नहीं पहुंचे लेकिन पुलिस अधिकारी पहुंचे थे। किसानों ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में आबादी विनियमितिकरण, दस प्रतिशत प्लॉट का आवंटन, किसान कोटे में दिए गए प्लॉट पर कब्जा दिलाना और गांवों का विकास सेक्टरों की तर्ज पर करवाना शामिल है। जब तक इन पर कोई राय नहीं बनती है तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
-
Entertainment23 hours agoजिसको चाहती थी उसी की पुण्यतिथि पर दुनिया को रूखसत किया इस मशहूर अभिनेत्री ने
-
उत्तर प्रदेश22 hours agoसुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश, स्कूलों-अस्पतालों के पास से हटाए जाएं आवारा कुत्ते, एक्सप्रेसवे-हाइवे से मवेशी, 8 हफ्तों का दिया समय
-
उत्तर प्रदेश23 hours agoLIVE: UP Chief Minister Yogi Adityanath : बिहार के रक्सौल विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
-
उत्तर प्रदेश22 hours agoसपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने दी लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, देखें VIDEO
-
Entertainment23 hours agoविक्की कौशल और कटरीना के घर आया नन्हा राजकुमार, 42 साल की उम्र में कटरीना बनीं मां
-
ग़ाजियाबाद18 hours agoगाजियाबाद नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक 12 नवंबर को, उपाध्यक्ष का होगा चुनाव
-
उत्तर प्रदेश18 hours agoअखिलेश से मुलाकात के बाद आजम बोले, मेरा उस घर से 50 सालों का रिश्ता है, इस रिश्ते को कमजोर होने के लिए वर्षों चाहिए और टूटने में सदियों चाहिए
-
उत्तर प्रदेश1 hour agoवाराणसी रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को 4 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, कहा-अगली पीढी की नींव तैयार
