Connect with us

विदेश

घाना में मतदान आज : देश के नए राष्ट्रपति और 276 सांसदों को चुनेंगे मतदाता

Published

on

अकरा, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। घाना के मतदाता शनिवार को नए राष्ट्रपति और 276 सांसदों को चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विपक्षी नेशनल डेमोक्रेटिक कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे पूर्व राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा, सत्तारूढ़ न्यू पैट्रियटिक पार्टी का नेतृत्व कर रहे उपराष्ट्रपति महामुदु बावुमिया और 11 अन्य उम्मीदवार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

111 स्वतंत्र उम्मीदवारों सहित 801 उम्मीदवार एक सदनीय विधायिका की 276 सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

राष्ट्रपति नाना अकुफो-एडो, घाना के संविधान द्वारा स्वीकृत दो कार्यकाल पूरे करने के बाद अगले महीने अपना पद छोड़ देंगे।

घाना चुनाव आयोग के अनुसार, इस वर्ष के आम चुनावों में मतदान करने के लिए 18 मिलियन से अधिक पात्र मतदाता पंजीकृत हैं।

मतदान स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे (1700 जीएमटी/ रात 10.30 भारतीय समय) बंद होने की उम्मीद है, जिसके बाद मतदान केंद्र स्तर पर वोटों की गिनती और घोषणाएं होंगी।

राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार जो 50 प्रतिशत से अधिक कम से कम एक वोट प्राप्त करता है, उसे विजेता माना जाता है। यदि कोई भी उम्मीदवार ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पता है तो एक रन-ऑफ आयोजित किया जाएगा।

इससे पहले 2 दिसंबर को घाना में चुनिंदा मतदान केंद्रों पर विशेष मतदान हुआ। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मतदान के माध्यम से सुरक्षा कर्मियों, पत्रकारों, चुनाव आयोग के अधिकारियों और नागरिक समाज कार्यकर्ताओं सहित ऐसे व्यक्तियों को मतदान करने की अनुमति दी गई, जिन्हें मुख्य चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों से दूर अपने कर्तव्यों का पालन करना है

–आईएएनएस

एमके/

Continue Reading

विदेश

वानुअतु की राजधानी पोर्ट विला में 7.4 तीव्रता का भूकंप आने से भारी नुकसान

Published

on

सिडनी, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। दक्षिण प्रशांत महासागरीय देश वानुअतु की राजधानी पोर्ट विला में मंगलवार को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे राजनयिक मिशन सहित कुछ इमारतों को ‘काफी नुकसान’ हुआ।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप वानुअतु की राजधानी पोर्ट विला से 30 किलोमीटर पश्चिम में स्थानीय समयानुसार 12:47 बजे आया, जिसकी गहराई 43 किलोमीटर थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ऑस्ट्रेलियाई प्रसारण निगम (एबीसी) के हवाले से बताया कि वानुअतु में आए भूकंप के बाद पोर्ट विला के एक अस्पताल में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और सामूहिक नुकसान की संख्या के लिए आपातकालीन व्यवस्था की गई।

गार्जियन ऑस्ट्रेलिया ने बताया, संचार व्यवस्था बाधित होने, फोन लाइन्स और सरकारी वेबसाइट्स के बंद होने के कारण नुकसान की सीमा के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन भूकंप के कुछ घंटों बाद ही सोशल मीडिया पर व्यापक विनाश की खबरें सामने आने लगी।

फिजी में रेड क्रॉस के प्रवक्ता ने बताया कि जमीन पर मौजूद कर्मचारी काफी नुकसान की रिपोर्ट कर रहे हैं। वानुअतु प्रसारण और टेलीविजन निगम के कई फुटेज में विला सेंट्रल अस्पताल के बाहर भीड़ दिखाई दे रही है, जो घायल लोगों को स्ट्रेचर पर उठा रही है।

गार्जियन ऑस्ट्रेलिया ने पोर्ट विला में रहने वाले पत्रकार डैन मैकगैरी के हवाले से कहा कि उन्होंने अस्पताल के बाहर तीन लोगों को “स्पष्ट रूप से संकट में” देखा। मैकगैरी ने कहा, “यह मेरे द्वारा वानुअतु और प्रशांत द्वीप समूह में रहने के दौरान 21 वर्षों में अनुभव किया गया सबसे भयंकर भूकंप था। मैंने बहुत सारे बड़े भूकंप देखे हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा।”

एबीसी ने बताया कि भूकंप में ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस और न्यूजीलैंड के दूतावास भवन क्षतिग्रस्त हो गए। न्यूजीलैंड के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि न्यूजीलैंड के उच्चायोग भवन, जो अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटिश मिशनों के साथ स्थित हैं, उसे काफी नुकसान पहुंचा है।

–आईएएनएस

एससीएच/एबीएम

Continue Reading

विदेश

तीसरा चीन-हिंद महासागर नील आर्थिक विकास और सहयोग मंच आयोजित

Published

on

बीजिंग, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। तीसरा चीन-हिंद महासागर नील आर्थिक विकास और सहयोग मंच 16 दिसंबर को दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग में उद्घाटित हुआ। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष वांग योंग ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और मुख्य भाषण दिया।

उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि चीन और हिंद महासागर क्षेत्र के देशों सहित सभी संबंधित पक्षों के संयुक्त प्रयासों से, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तावित “साझा भविष्य वाला समुद्री समुदाय” एक चीनी पहल से एक अंतरराष्ट्रीय सहमति तक और एक नीली अवधारणा से व्यावहारिक कार्यों तक विकसित हो रहा है।

वांग योंग ने आगे कहा कि चीन अन्य देशों के साथ व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने, सतत महासागर विकास पर आम सहमति को मजबूत करने, समुद्री वार्ता और परामर्श को मजबूत करने, समुद्री संस्कृति की आपसी सीख को बढ़ावा देने, नीले आर्थिक विकास सहयोग को बढ़ावा देने, मनुष्य और महासागर के सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व को साकार करने के लिए नए और बड़े योगदान देने के लिए इच्छुक है।

बता दें कि तीसरा चीन-हिंद महासागर नील आर्थिक विकास और सहयोग मंच का विषय “नीले हिंद महासागर का भविष्य : ग्लोबल साउथ में विकास प्रथाएं” है। इसमें 50 से ज्यादा देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 300 से अधिक मेहमानों ने भाग लिया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

Continue Reading

विदेश

चीन-अमेरिका वित्तीय कार्य ग्रुप की 7वीं बैठक आयोजित हुई

Published

on

बीजिंग, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन अमेरिका वित्तीय कार्य ग्रुप की 7वीं बैठक 15 से 16 दिसंबर को पूर्वी चीन के नानचिंग शहर में आयोजित हुई। इसमें चीनी राजकीय वित्तीय निगरानी और प्रबंधन प्राधिकरण, चीनी सिक्योरिटीज़ नियमावली आयोग, अमेरिकी फेडरल रिज़र्व, अमेरिकी सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज आयोग आदि विभागों ने भाग लिया।

दोनों पक्षों ने चीन और अमेरिका की आर्थिक व वित्तीय स्थिति और मौद्रिक नीति, वित्तीय स्थिरता व निगरानी, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय शासन, सिक्योरिटीज़ व पूंजी बाजार, मनी लॉन्ड्रिंग व आतंकवादी वित्त पोषण के विरोध और समान चिंता वाले वित्तीय मुद्दों पर पेशेवर, व्यावहारिक, ईमानदार और रचनात्मक संवाद किया।

बैठक में तकनीकी विशेषज्ञ ग्रुप की रिपोर्ट भी सुनी गई। दोनों पक्षों ने स्थानीय सरकार और निगरानी संस्था के साथ भी बैठक की। चीनी पक्ष ने संबंधित सवालों पर अपनी चिंता व्यक्त की। इस बैठक की उपलब्धि के रूप में चीनी राजकीय वित्तीय निगरानी और प्रबंधन प्राधिकरण ने अमेरिकी संघीय बीमा कार्यालय के साथ बीमा उद्योग के आदान-प्रदान व सहयोग के संशोधित मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

Continue Reading
Advertisement

Trending