Connect with us

बॉलीवुड

‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज

Published

on

मुंबई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। साल की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है।

हाल ही में मुंबई में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन ने अपने फैन बेस को ‘आर्मी’ कहकर संबोधित किया था, जिसे लेकर श्रीनिवास गौड़ नाम के एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है। गौड़ ने अभिनेता के खिलाफ हैदराबाद के जवाहर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने फैन बेस के लिए ‘आर्मी’ शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है।

ग्रीन पीस एनवायरनमेंट एंड वाटर हार्वेस्टिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास ने एक वीडियो में कहा, “हमने टॉलीवुड स्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और उनसे अनुरोध किया है कि वे अपने फैन बेस के लिए ‘आर्मी’ शब्द का इस्तेमाल न करें।

“आर्मी एक सम्मानजनक पोस्ट है, वे हमारे देश की रक्षा करते हैं, इसलिए आप अपने प्रशंसकों को यह नहीं कह सकते। इसकी बजाय वे दूसरे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।”

‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ लीड रोल में ‘श्रीवल्ली’ की भूमिका में रश्मिका मंदाना, मलयालम सुपरस्टार फहाद फासिल और प्रकाश राज भी अहम रोल में हैं।

मुंबई में एक प्रेस मीट में पहुंचे अल्लू अर्जुन ने रश्मिका मंदाना के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की। अभिनेता ने उन्हें “शानदार शख्सियत” बताया। अल्लू अर्जुन ने कहा, “मैं दो मिनट का समय निकालकर इस फिल्म के लिए उन्होंने जो कुछ भी किया है, उसके लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा कि रश्मिका का समर्थन बहुत बड़ा है। श्रीवल्ली के समर्थन के बिना यह फिल्म पूरी नहीं हो सकती थी। मैं और मेरे निर्देशक उनके फैन हैं। ‘पुष्पा 2: द रूल’ का निर्देशन सुकुमार ने किया है।

–आईएएनएस

एमटी/एकेजे

Entertainment

Trending Video: RAFTAAR X BADSHAH – BAAWE | HARD DRIVE Vol.2 | Official Video | @badshahlive @SamayRainaOfficial

Published

on


Continue Reading

Entertainment

टीवी अभिनेता अमन जयसवाल की मुंबई में सड़क दुर्घटना में निधन

Published

on

मुंबई- टीवी अभिनेता अमन जयसवाल (23) की शुक्रवार को मुंबई उपनगर अंधेरी जोगेश्वरी रोड पर एक दुर्घटना में दुखद निधन हो गया।

पुलिस के अनुसार, एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। यह घटना दोपहर लगभग दो बजे हुई जब अभिनेता ऑडिशन के लिए जा रहे थे।

मुजफ्फरनगर में शाहपुर चौकी प्रभारी रविंद्र यादव को एंटी करप्शन ने 15000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

जयसवाल को टीवी धारावाहिक “धरतीपुत्र नंदिनी” में आकाश भारद्वाज की मुख्य भूमिका के लिए जाना जाता था, और उनका निधन स्थानीय अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही हो गया।

पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।

कादिर राणा को हाईकोर्ट से झटका मिला है, जिसने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

जैसे ही उनके निधन की खबरें फैल गईं, उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी सोशल मीडिया पर फिर से वायरल होने लगी। अमन का इंस्टाग्राम हैंडल ‘aman_jazz’ था। उन्होंने अपना आखिरी पोस्ट 31 दिसंबर 2024 को किया था, जिसमें लिखा था, “नए सपनों और अनंत संभावनाओं के साथ 2025 में कदम रख रहा हूं।” उनके सोशल मीडिया बायो में लिखा था, “पात्रों के माध्यम से जीना।”

Continue Reading

Entertainment

Trending Video: Pongal Seer from Amma & Appa🥹😍| Special Virundhu In புது வீடு🏡| Gowti Sowbi Vlogs❤️

Published

on


Continue Reading
Advertisement

Trending