Connect with us

विदेश

अफगानिस्तान में एड्स के 200 नए मामलों की पुष्टि

Published

on

काबुल, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस साल नागरिकों में एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स)/एचआईवी के 200 नए मामले दर्ज किए हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, सरकारी समाचार एजेंसी बख्तर ने मंत्रालय के हवाले से बताया है कि अफगानिस्तान में एचआईवी/एड्स के लिए आठ उपचार केंद्र और 61 डायग्नोस्टिक सेंटर सक्रिय हैं तथा पूरे देश में एचआईवी/एड्स से पीड़ित व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान अमरखेल के अनुसार, 1989 से अब तक अफगानिस्तान में एचआईवी के कुल 3,700 मामले सामने आए हैं।

फिलहाल, पूरे देश में इस वायरस से संक्रमित 1,400 लोग उपचार प्राप्त कर रहे हैं।

हाल ही में एचआईवी/एड्स पर संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम (यूएनएड्स) के आंकड़ों से पता चला है कि साल 2023 में दुनिया भर में लगभग 3.99 करोड़ लोग एचआईवी से संक्रमित थे, जबकि इसी अवधि के दौरान एड्स से संबंधित बीमारियों के कारण 6,30,000 लोगों की जान चली गई।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के 2023 के आंकडों पर नजर डालें तो पिछले साल अफगानिस्तान की एक प्रतिशत आबादी एचआईवी/एड्स से प्रभावित थी। मंत्रालय ने बताया था कि संक्रामक नियंत्रण कार्यक्रम के माध्यम से 3,492 व्यक्तियों की सहायता की गई ।

साल 1998 से हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य इस गंभीर बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है।

एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स), एक व्यक्ति से दूसरे व्‍यक्ति में फैलती है। इस बीमारी के लक्षण तीन चरणों में दिखाई देते हैं। शुरुआत में मरीज को सुपरफिशियल इन्फेक्शन का अनुभव होता है। इसके बाद यह बीमारी बढ़ती जाती है, जिससे बाद अक्सर मरीज को कमजोरी और गंभीर सूजन का सामना करना पड़ता है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एकेजे

Continue Reading

विदेश

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस से की मुलाकात

Published

on

By

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से इतर अपने यूक्रेनी समकक्ष आंद्री सिबिहा से मुलाकात की और यूक्रेन में जारी संघर्ष के समाधान पर चर्चा की।जयशंकर ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘आज एमएससी 2025 के मौके पर यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा से मिलकर अच्छा लगा। यूक्रेन संघर्ष के समाधान की दिशा में जारी प्रयासों पर चर्चा हुई। हमारे द्विपक्षीय सहयोग को और आगे बढ़ाने के बारे में भी बात हुई।’’

जयशंकर म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन 2025 में भाग लेने के लिए यहां आए हैं और उन्होंने दुनिया भर से आए अनेक नेताओं से मुलाकात की। विदेश मंत्री ने ‘लिव टू वोट अनदर डे: फोर्टिफाइंग डेमोक्रेटिक रेजीलियंस’ पर एक पैनल चर्चा में भाग लिया जिसमें नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर, मिशिगन की सीनेटर एलिसा स्लोटकिन और वारसॉ के मेयर रफाल ट्रजास्कोवस्की भी थे।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पोस्ट में क्या लिखा
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘भारत को एक ऐसे लोकतंत्र के रूप में रेखांकित किया जो धरातल में दिखाई देता है। राजनीतिक निराशावाद से असहमति जताई। विदेशी हस्तक्षेप पर अपने विचार व्यक्त किए।’’ उन्होंने सम्मेलन में एक अन्य कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और ‘‘वैश्विक जुड़ाव, क्षेत्रीय रणनीति और प्रमुख द्विपक्षीय साझेदारियों पर भारत के विचार साझा किए।’’

रूस-युक्रेन युद्ध को रोकेने पर चर्चा
विदेश मंत्री ने यहां बायर्न के प्रधानमंत्री मार्कस सोडर से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच अर्थव्यवस्था तथा प्रौद्योगिकी में सहयोग पर चर्चा की। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय हालात पर विचार साझा किए। भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।’’ जयशंकर ने जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस से भी शुक्रवार को मुलाकात की और बैठक के दौरान द्विपक्षीय सहयोग एवं यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की।

Continue Reading

विदेश

फ्रांस: मार्सिले में युद्ध स्मारक पहुंचे PM मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Published

on

By

अपनी फ्रांस यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्शिले में स्थित युद्ध स्मारक पर पहुंच कर प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए भारतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की .इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने उन वीरों को याद किया जिन्होंने अपना सर्वस्व वलिदान कर दिया. बता दें फ्रांस के बाद पीएम मोदी अमेरिका जाएगे . ट्रंप के राष्ट्रपति बनने को बाद मोदी का ये पहला दौरा होगा. प्रधानमंत्री अपने चार दिवसीय विदेशी दौरे पर हैं. सबसे पहले वो फ्रांस पहुंचे है उसके बाद अब वो अमेकरिका रवाना होंगे.

Continue Reading

विदेश

फ्रांस: पीएम मोदी ने मार्सिले में भारतीय प्रवासियों से की मुलाकात

Published

on

By

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों का बुधवार को फ्रांस के मार्सिले में ढोल की थाप के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जहां दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया.

‘मोदी, मोदी’ के नारों के बीच भव्य स्वागत के बाद भारतीय प्रधानमंत्री ने मार्सिले में भारतीय प्रवासियों का अभिवादन किया और उनसे बातचीत की. उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ मार्सिले शहर में ऐतिहासिक मजारग्यूज कब्रिस्तान का दौरा किया और ग्रेट वॉर में लड़ते हुए बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी ने पुष्पमाला अर्पित की
इस स्थल पर आयोजित एक भव्य समारोह में मोदी ने तिरंगे थीम वाले फूलों से बनी पुष्पमाला अर्पित की. इस युद्ध कब्रिस्तान में बड़ी संख्या में भारतीय सैनिकों को याद किया जाता है, जिसका रखरखाव कॉमनवेल्छ वॉर ग्रेवस कमीशन (CWG) करता है.
बता दें कि पीएम मोदी, जो फ्रांस की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की और व्यापारिक नेताओं को संबोधित किया. वह 10 फरवरी को पेरिस पहुंचे थे.

पीएम मोदी ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात की
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में एआई एक्शन समिट के दौरान गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात की, जहां उन्होंने एआई द्वारा भारत में लाए जाने वाले अविश्वसनीय अवसरों पर चर्चा की. भारतीय मूल के अल्फाबेट इंक के सीईओ ने इस बात पर भी चर्चा की कि गूगल और भारत देश के ‘डिजिटल परिवर्तन’ पर कैसे मिलकर काम कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार क पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की.

बता दें कि यह प्रधानमंत्री मोदी की छठी फ्रांस यात्रा है. फ्रांस के बाद पीएम मोदी अमेरिका पहुंचेंगे. पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर 12-13 फरवरी को अमेरिका जाएंगे. ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी.

Continue Reading

Trending