लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है यूएई में होने वाले आगामी टी-20 विश्व कप के लिए मोहम्मद हफीज की दावेदारी बरकरार है। आजम ने कहा हैक हफीज भले ही 41 साल के हो गये हैं पर उनकी फॉर्म अच्छी है, इसलिए वह भी टीम की योजनाओं में शामिल हैं। आजम ने कहा, इंग्लैंड में हमें जो सहयोग मिला उसकी कमी काफी खलेगी। हम लोग बैठकर इस सीरीज में मिली हार के बारे में बाद में चर्चा करेंगे कि कहां सुधार की जरूरत है। वहीं हफीज की अगर बात करें तो उनसे हमने हालातों के हिसाब से गेंदबाजी कराई और ऐसे में वह विश्व कप के लिए हमारी योजनाओं में शामिल हैं। पाक को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम की हार के बाद अपनी कप्तानी पर उठे सवालों को लेकर आजम ने कहा कि वह कप्तानी को एक चुनौती के तौर पर लेते हैं, इसलिए समय के साथ ही उनकी कप्तानी भी बेहतर हो जाएगी।